सावन के अंतिम रविवार रायपुर में गाजे-बाजे के साथ निकली भव्य कांवड़ यात्रा, CM साय, स्‍पीकर रमन हुए शामिल
रायपुर। सावन माह में भोलेनाथ का अभिषेक करने श्रद्धालु उमड़ रहे हैं। सावन के अंतिम रविवार को पश्चिम विधानसभा के विधायक राजेश मूणत के नेतृत्व में गाजे-बाजे के साथ भव्य कांवड़ यात्रा निकाली गई। यात्रा में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डा.रमन सिंह भी शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर प्रदेश वासियों की मनोकामना पूरी होने और सुख समृद्धि की कामना करते हुए सभी को कांवड़ यात्रा की शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर मुख्‍यमंत्री साय ने कहा, भगवान शिव का पावन महीना सावन चल रहा है। ऐसे अवसर पर कावड़ यात्रा निकाली जा रही है। इस कावड़ यात्रा में बड़ी संख्‍या भक्‍त महादेव घाट के हटकेश्वर महादेव शिवलिंग पर जलाभिषेक करेंगे और छत्‍तीसगढ़ की खुशीहाली के लिए प्रार्थना करेंगे। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि सावन मास में ही मुझे बाबा भोरमदेव के दर्शन करने का अवसर मिला। यह मंत्र मुग्ध कर देने वाला अवसर था। हमने कांवड़ियों पर हेलीकाप्टर से पुष्प वर्षा की। पूरे यात्रा मार्ग में कांवड़ियों का उत्साह छलक रहा था। यात्रा में उज्जैन के अघोरी नर्तकों की टोलियां, संबलपुर के कलाकार बाहुबलि कटप्पा की वेशभूषा, पंथी नृत्य, आदिवासी, राउत नाचा की टोलियां नजर आई। हनुमान मंदिर गुढ़ियारी से सुबह 9 बजे कांवड़ यात्रा प्रारंभ हुई। गुढ़ियारी से रामनगर, समता कालोनी, आमापारा, लाखेनगर, सुंदर नगर होते हुए कांवड़िये महादेवघाट पहुंचकर हटकेश्वर महादेव शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा आज गुढियारी स्थित मारुती मंगलम भवन में आयोजित विशाल कांवड़ यात्रा कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उनके साथ, पूर्व सांसद सुनील सोनी, पूर्व मंत्री एवं सांसद बृजमोहन अग्रवाल और विधायक मोतीलाल साहू भी उपस्थित थे। राजस्व मंत्री वर्मा ने भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना की। उन्होनें प्रदेश वासियों की मनोकामना पूरी होने और सुख, शांति और समृद्धि की कामना करते हुए सभी को कांवड़ यात्रा की शुभकामनाएं दीं।
Popular posts
मां मोदी कैबिनेट में थीं मंत्री, सीएम की रेस में भी था नाम, अब बेटी निर्दलीय लड़ रही जिला पंचायत का चुनाव
Image
11 फरवरी को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा, बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज व दफ्तर, जानें वजह
Image
हाथ में स्टीयरिंग, दिमाग पर नशा... ड्राइविंग सीट पर युवक की गोद में बैठी रशियन ने भारत सरकार लिखी कार से बरपाया कहर
Image
नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत का बड़ा सियासी बयान, बोले- टीएस सिंहदेव की अगुवाई में लड़ेंगे अगला विधानसभा चुनाव
Image
सीएम साय का रोड शो शुरू : राजधानी में महापौर प्रत्याशी मीनल चौबे के साथ खुली जीप पर निकले, कई दिग्गज नेता भी मौजूद
Image