बीजेपी का सदस्यता अभियान : विधायक अजय चंद्राकर ने पूरा किया 10 हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य
छत्तीसगढ़ में भाजपा का सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। कुरूद विधायक पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने महज सात दिनों में अपने रेफरल आईडी से 10 हजार बीजेपी के सदस्य बना कर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा मिले लक्ष्य को पूरा करने में जुट गए हैं। 2 सितंबर से शुरू हुए भाजपा संगठन के सदस्यता अभियान के लिए सभी नेताओं को लक्ष्य दिया गया है। छत्तीसगढ़ में अब तक 33 लाख सदस्य हैं, इससे ज्यादा सदस्य बनाए जायेंगे। सांसदों को 20-20 हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया गया है। वहीं विधायकों को 10-10 हजार सदस्य बनाने की लक्ष्य दिया गया है। सभी बूथों में 200 सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया गया है। जिसमें कुरूद विधानसभा में विधायक अजय चंद्राकर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने एक लाख से अधिक सदस्य बनाने हेतु लगातार इस अभियान में काम कर रहे हैं। जिसमे प्रथम सफलता हासिल करते हुए विधायक चंद्राकर ने खुद भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद अपने रेफरल आईडी से कुरूद विधानसभा में 10 हजार सदस्य बनाकर पार्टी द्वारा विधायकों को दिए गए सदस्य बनाने का लक्ष्य को पूरा कर लिया है। अब वे अपने विधानसभा व जिले में तय किये लक्ष्य को पूरा करने में जुटे हुए। उल्लेखनीय है कि, छत्तीसगढ़ में बीजेपी के सभी बड़े नेता सदस्यता अभियान में जुटे हैं। पार्टी ने सरपंच से लेकर मंत्री और विधायक से लेकर सांसद तक सबका टारगेट फिक्स करके दिया है। जिसमें उन्हें यह बताया गया है कि, किसे कितने सदस्य बनाने हैं। खुद सीएम विष्णु देव साय और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सिंह लगातार सदस्यता अभियान में जुटे हैं।
Popular posts
एक विवाह ऐसा भी…. बेटे की मौत के बाद सास-ससुर ने बहू का किया कन्यादान, हर तरफ हो रही जमकर तारीफ
Image
पूर्व मंत्री अमरजीत भगत गिरफ्तार, खाद बीज संकट पर CM साय को ज्ञापन देने जाते समय पुलिस ने पकड़ा
Image
मंत्री रामविचार नेताम के खिलाफ प्रधानमंत्री को भेजी गई शिकायत फर्जी निकली : कथित शिकायतकर्ता आया सामने, कहा- आरएसएस और भाजपा को बदनाम करने का षड्यंत्र
Image
रायपुर आईजी-एसएसपी ने ली जिले के पुलिस अधिकारियों की बैठक, राजधानी में बढ़ते अपराध, सुरक्षा व्यवस्था के साथ आगामी विस सत्र को लेकर हुई चर्चा…
Image
छत्तीसगढ़ के लिए मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट.. इन 13 जिलों में अगले 24 घण्टों में होगी मूसलाधार बारिश,