'धारा 370 वापस आएगी या नहीं ये समय बताएगा' अमित शाह के बयान पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का बड़ा दावा
रायपुर: जम्मू कश्मीर चुनाव में भाजपा के घोषणा पत्र जारी करने के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि घाटी में धारा 370 नहीं लौटने वाली। अमित शाह के बयान पर कांग्रेस छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, “अनुच्छेद 370 वापस आएगी या नहीं आएगी, यह तो समय बताएगा। लेकिन भारतीय जनता पार्टी जम्मू-कश्मीर के चुनाव को देखते हुए डरी हुई है। भाजपा आतंकवाद का सफाया करने की बात करने वाली पार्टी है और केंद्र में भाजपा की सरकार होने के बावजूद आतंकवाद जम्मू-कश्मीर में फल-फूल रहा है।" दीपक बैज ने कहा- प्रधानमंत्री मोदी के तीसरे कार्यकाल के शपथ ग्रहण समारोह के बाद ही वहां बम ब्लास्ट होता है। आतंकवाद रूक नहीं रहा है। लगातार घटनाएं हो रही है। जम्मू कश्मीर पहले से ज्यादा असुरक्षित हो गया है। इसलिए जम्मू कश्मीर की जनता भारतीय जनता पार्टी को अभी के विधानसभा चुनाव में इसका जवाब देगी। “पंजाब में आतंकवाद को खत्म करने वाली कांग्रेस पार्टी है। जम्मू कश्मीर में कौन सा आतंकवाद का सफाया भारतीय जनता पार्टी ने किया है। बल्कि आतंकवाद को फलने-फूलने के लिए भारतीय जनता पार्टी का हमेशा सहयोग रहा है। इसलिए भाजपा को दूसरे दलों पर आरोप लगाना बंद कर देना चाहिए। विधेयक रोकना सरकार की मानसिकता दीपक बैज ने कहा कि पश्चिम बंगाल में राज्यपाल द्वारा रेप विरोधी विधेयक को राष्ट्रपति के पास भेजने पर उन्होंने कहा, “किसी लोकतांत्रिक रूप से चुनी हुई सरकार के विधेयक को रोकना, भारतीय जनता पार्टी की मानसिकता है। इसमें राज्यपाल का दखल उचित नहीं है।”