जानलेवा मोबाइल गेम: फ्री फायर की लत ने ली छात्र की जान
बिलासपुर। बेलगहना क्षेत्र के करही कछार के निवासी 16 वर्षीय छात्र ने तिलई डबरा के जंगल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। स्वजन के अनुसार, वह हाल ही में मोबाइल गेम फ्री फायर की लत में पूरी तरह से डूबा हुआ था, जिससे वह मानसिक तनाव और चिंता का शिकार हो गया था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक करही कछार निवासी रवि तिर्की (16) ने बुधवार शाम को घर से बाहर जाने की बात कहकर जंगल की ओर रुख किया। अगले दिन सुबह, जब परिजनों ने रवि को ढूंढ़ा। शुक्रवार की सुबह उसका शव जंगल में पेड़ से लटका हुआ मिला। शव की पहचान रवि तिर्की के रूप में की गई। परिजनों और स्थानीय लोगों का कहना है कि रवि पिछले कुछ महीनों से अत्यधिक समय गेम खेलने में व्यस्त था, और उसकी मानसिक स्थिति में बदलाव देखे गए थे। इस घटना के बाद, मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और परिजनों से पूछताछ जारी है।