प्रेमी ने दिया धोखा, तो महिला बोली- 'आठ महीने पहले इसी के साथ मिलकर कर चुकी हूं पति की हत्या'
प्रेमी ने दिया धोखा, तो महिला बोली- 'आठ महीने पहले इसी के साथ मिलकर कर चुकी हूं पति की हत्या' महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी। फिर उसे सामान्य मौत बताकर अंतिम संस्कार करवा दिया। लेकिन प्रेमी ने घटना के आठ महीने बाद महिला को अपनाने से इन्कार कर दिया, जिस पर महिला ने राज खोल दिया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। लाश को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम किया गया। मामला गरियाबंद के कोतवाली थाना क्षेत्र के गुजरा गांव का है। जानकारी के मुताबिक, जनवरी 2024 में गुजरा गांव निवासी पुजारी रोमन सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। उसकी पत्नी लक्ष्मी ध्रुव ने इसे सामान्य मौत बताकर परिजनों को अंतिम संस्कार की सलाह दी और बिना किसी जांच-पड़ताल के रोमन को दफन कर दिया गया। मगर इस हत्या की गुत्थी तब खुली, जब लक्ष्मी ध्रुव के प्रेमी भीखम सिंह ने उसे अपनाने से इन्कार कर दिया। आपत्तिजनक हालत में देख लिया था नाराज और आहत लक्ष्मी ने गुस्से में आकर अपने परिवार को सच बताया। उसने स्वीकार किया कि उसके पति रोमन सिंह ने उसे और उसके प्रेमी भीखम सिंह को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था, जिससे डरकर दोनों ने मिलकर रोमन का गला घोंटकर हत्या कर दी थी। फिर इस हत्या को छिपाने के लिए इसे सामान्य मौत का रूप देकर रोमन को गांव के कब्रिस्तान में दफना दिया था। दोनों एक ही गांव के रहने वाले जब लक्ष्मी के खुलासे की जानकारी उसके परिवार को मिली तो उन्होंने तुरंत गरियाबंद थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई। इस सनसनीखेज मामले के खुलते ही थाना प्रभारी दल के साथ मौके पर पहुंचे और कब्र से रोमन सिंह की लाश निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजी गई। जांच में पुष्टि होने पर पुलिस ने लक्ष्मी ध्रुव और उसके प्रेमी भीखम सिंह को गिरफ्तार कर लिया। दोनों पर आईपीसी की धारा 302, 34 और 201 के तहत मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी प्रेमी और महिला दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं।
Popular posts
मैं जिंदा हूं… अंतिम संस्कार के बाद घर लौटी महिला, सामने देख परिजनों के उड़े होश, इधर हत्या के आरोप में 4 लोग जेल में काट रहे सजा
Image
चार फर्जी पत्रकार गिरफ्तार : स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों- कर्मचारियों को करते थे ब्लैकमेल, लाखों रुपये की कर चुके हैं अवैध वसूली
Image
पद्मश्री विधायक अनुज शर्मा के नेतृत्व में एक और बड़ी जीत रायपुर जिला पंचायत अध्यक्ष में भाजपा प्रत्याशी नवीन अग्रवाल की जीत
Image
रायपुर में सवारी ऑटो हमेशा के लिए बैन, इस वजह से लिया गया फैसला
Image
देवर ने अपनी भाभी के साथ किया ऐसा काम, देखकर परिवार वालों ने भी बंद कर ली अपनी आंखें
Image