मेला जाने को लेकर हो गया विवाद, पति ने पत्नी को टांगी से काटा, घंटों बैठा रहा लाश के पास
सरगुजा: जिले के मैनपाट क्षेत्र में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। गणेश पूजा के मेले में जाने को लेकर हुए विवाद में एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। आरोपी पति राम मांझी ने अपनी पत्नी के सिर पर लकड़ी काटने वाली टांगी से वार कर उसकी हत्या कर दी और फिर घंटों तक उसकी लाश के पास बैठा रहा।
दरअसल, मैनपाट के गांव उरंगा पतरापारा का रहने वाला राम मांझी अपनी पत्नी के साथ गणेश पूजा के मेले में जाने को लेकर विवाद कर रहा था। इस क्षेत्र में हाथियों के आतंक के कारण लोग अपने घरों की छतों पर सो रहे थे। राम मांझी की पत्नी और बच्चा भी पड़ोसी के घर की छत पर सो रहे थे। रात करीब 3 बजे राम मांझी टांगी लेकर छत पर पहुंच गया और पत्नी से विवाद करने लगा। विवाद इतना बढ़ गया कि उसने गुस्से में आकर पत्नी का सिर काट दिया।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया
सुबह जब इस घटना के बारे में लोगों को पता चला तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी राम मांझी को गिरफ्तार कर लिया और हत्या में इस्तेमाल की गई टांगी को जब्त कर लिया।
पुलिस ने क्या कहा है?
कमलेश्वर थाना प्रभारी एसआई अशोक शर्मा ने बताया कि गणेश पूजा के मेले में जाने को लेकर दोनों पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था और आरोपी ने गुस्से में आकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच जारी है।