नया राशन कार्ड : 10 माह में नहीं करा पाए नवीनीकरण, 64 हजार पुराने कार्ड की आईडी कल हो जाएगी रद्द !
• devendra kumar
रायपुर। रायपुर जिले में उचित मूल्य दुकान के 64 हजार कार्ड धारकों के पुराने कार्ड की आईडी एक नवंबर से रद्द हो जाएगी, क्योंकि इन धारकों ने अब तक अपने कार्ड का नवीनीकरण नहीं कराया है। नवीनीकरण की प्रक्रिया कल से बंद हो जाएगी, जिसके बाद इन छूटे कार्ड धारकों को तब तक ही पुराने कार्ड पर राशन मिल पाएगा, जब तक उनकी आईडी ऑनलाइन साफ्टवेयर में ब्लॉक नहीं हो जाती है। विभागीय सूत्रों की मानें, तो पुराने कार्ड धारकों की आईडी आगामी दिनों में कभी भी ब्लॉक हो सकती है, क्योंकि नए वर्ष में पुराने कार्ड पर प्रतिबंध लगाए जाने के संकेत मिल रहे हैं। इस संबंध में विभागीय कार्यालयों में चर्चा भी होने लगी है। यही कारण है कि नवीनीकरण का काम भी 31 अक्टूबर के बाद पूर्ण रूप से बंद किया जा रहा है।
जनवरी 2024 से जारी है। इसके तहत समस्त कार्ड धारकों को नया कार्ड प्राप्त करने के लिए नवीनीकरण है, लेकिन 10 माह बीतने के बाद भी अब तक जिले में करीब 64 हजार धारकों ने अब तक नवीनीकरण नहीं कराया है, जबकि शासन की ओर से कई बार नवीनीकरण कराने की तारीख में वृद्धि की गई है। अंतिम बार 15 अगस्त को नवीनीकरण की तारीख आगे बढ़ाई गई थी। इसके तहत छूटे कार्ड धारकों को 31 अक्टूबर तक नवीनीकरण कराना था, लेकिन इसके बाद भी छूटे कार्ड धारक नवीनीकरण नहीं कराए है। ऐसे में अब इन कार्ड धारकों के पुराने कार्ड 1 नवंबर से रद्द हो सकते हैं, क्योंकि इसके बाद नवीनीकरण का काम पूर्ण रूप से बंद हो जाएगा।
पुरानी आईडी से नहीं बन पाएंगे नए कार्ड
रायपुर जिला खाद्य नियंत्रक भूपेंद्र मिश्रा ने बताया कि नवीनीकरण कराने वालों धारकों का ही पुरानी आईडी से नए कार्ड बनाए जा रहे है। नवीनीकरण का काम बंद होने के बाद छूटे हितग्राहियों का पुरानी आईडी से नया कार्ड नहीं बन पाएगा। इसके बाद उन्हें आवेदन देकर नई आईडी के साथ कार्ड बनकर मिलेगा।
