सात महीने पहले बीजेपी ने पलट दिया था भूपेश बघेल का यह फैसला, मंत्री की घोषणा के बाद जानें क्या हुआ एक्शन
• devendra kumar
रायपुर: छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनने के बाद पूर्व की भूपेश बघेल सरकार के कई फैसलों को पलटा जा चुका है। विष्णुदेव साय की सरकार ने 7 महीने पहले महिला स्व सहायता समूहों को लेकर बड़ी घोषणा की थी लेकिन अभी तक इस घोषणा पर कोई अमल नहीं हुआ है। विधानसभा में महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा था कि पुरानी सरकार की गलती को सुधारा जाएगा। दरअसल, मामला पोषण आहार यानी रेडी टू ईट से जुड़ा हुआ है। मंत्री की घोषणा के सात महीने बाद भी इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई थी जिसे लेकर महिला स्व सहायता समूह ने कई बार सरकार को लेटर लिखा है।
भूपेश बघेल ने बदला था फैसला
2018 में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनी थी। उस दौरान भूपेश बघेल सरकार ने छत्तीसगढ़ में पोषण आहार यानी रेडी टू ईट को लेकर बड़ा फैसला लिया था। भूपेश बघेल की सरकार ने महिला स्व स्व सहायता समूह से यह काम छीन लिया था। भूपेश बघेल की सरकार ने इस काम की जिम्मेदारी निजी कंपनी को सौंपी थी। जिसका बीजेपी ने जमकर विरोध किया था।
सरकार बदलने के बाद हुई थी घोषणा
राज्य में 2023 में बीजेपी की सरकार सत्ता में आई। इस मुद्दे को लेकर बीजेपी सरकार ने विधानसभा में घोषणा की थी। विभागीय मंत्री महिला राजवाड़े ने कहा था कांग्रेस सरकार की गलती को सुधार कर फिर से रेडी टू ईट बनाने का काम महिला स्व-सहायता समूहों को सौंपा जाएगा। मंत्री की इस घोषणा के बाद राज्य की स्व सहायता समूह की महिलाओं ने राज्य सरकार का आभार प्रकट किया था लेकिन अब सात महीने बीत जाने के बाद भी इनको काम नहीं दिया गया है। इस संबंध में महिलाएं कई बार लेटर लिख चुकी हैं लेकिन उनको संतोष जनक जवाब नहीं दिया गया।
