सुहागरात के दूसरे दिन बेहोशी की हालत में अस्पताल पहुंचा दूल्हा, समझ रहा था बेचारी, पहली ही रात में पड़ गई भारी
छतरपुर: Groom Reaches Hospital after Suhagraat जिले के नौगांव थाना क्षेत्र के ग्राम कुलवारा में 11 दिसंबर 2024 को रामजानकी मंदिर में चरखारी के महोबा उत्तर प्रदेश की खुशी नाम की लड़की की शादी हुई थी। 12 दिसंबर की रात सुहागरात की रात जब दूल्हा-दुल्हन कमरे के अंदर थे और रस्में निभा रहे थे। इस दौरान दुल्हन के द्वारा दूल्हे को दूध पिलाते समय दूध में जहरीला पदार्थ डालकर देर दे दिया गया। इस घटना के बाद दूल्हे के परिवार में हड़कंप मच गया। वहीं इस घटना के बाद दूल्हा कमरे में बेहोश हो गया। सुबह जब परिवार के सदस्यों ने देखा तो उनके होश उड़ गए। होश में आने के बाद दूल्हें ने पूरी आपबीती परिवार वालों को बताई और कहा दुल्हन 8 से 10 लाख के जेवर और 25000 रुपए नगद लेकर फरार हो गई। वहीं दूल्हे का कहना है कि, शादी कराने के लिए गांव के ही सुखाई महराज ने 1 लाख 60 हजार रुपए भी लिए। वहीं बेहोशी की हालत में देख दूल्हे के परिजन आनन-फानन में जिला अस्पताल लेकर आए, जहां इलाज के बाद 13 तारीख को दूल्हा होश में आता है और आप बीती बताता है। दूल्हे राजदीप रावत पिता अशोक रावत के परिवार ने नौगांव थाने में आवेदन दिया है। दूल्हे का कहना है कि, पुलिस दुल्हन को पकड़ने एवं मामले की जांच नहीं कर रही है। दूल्हे को बेहोश करने के बाद दुल्हन ने क्या किया? दुल्हन ने सुहागरात के दौरान दूल्हे को दूध पिलाते समय उसमें जहरीला पदार्थ मिला दिया, जिससे दूल्हा बेहोश हो गया और वह 8-10 लाख के जेवर और 25,000 रुपए नगद लेकर फरार हो गई। दूल्हे ने किसे आरोपी बताया और किसे जिम्मेदार ठहराया? दूल्हे ने आरोप लगाया कि उसकी शादी कराने वाले गांव के सुखाई महराज ने 1 लाख 60 हजार रुपए लिए थे, और वह भी इस घटना के लिए जिम्मेदार हो सकते हैं। दूल्हे के होश में आने के बाद क्या हुआ? दूल्हे के होश में आने के बाद उसने अपने परिवार वालों को पूरी घटना बताई और कहा कि दुल्हन के द्वारा किए गए अपराध की जानकारी दी। दूल्हे के परिवार ने पुलिस से क्या मांग की है? दूल्हे के परिवार ने पुलिस से दुल्हन को पकड़ने और मामले की उचित जांच की मांग की है, लेकिन दूल्हे का कहना है कि पुलिस अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। दूल्हे का इलाज कहाँ हुआ और कब होश आया? दूल्हे को बेहोश होने के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ इलाज के बाद 13 दिसंबर को होश आया और उसने पूरी घटना बताई।
Popular posts
कुएं से मरे मेढ़क निकाल रहा था बेटा, चीखने की आवाज सुन पिता बचाने के लिए कूदा, दोनों की रहस्यमयी मौत
Image
पूर्व मंत्री अमरजीत भगत गिरफ्तार, खाद बीज संकट पर CM साय को ज्ञापन देने जाते समय पुलिस ने पकड़ा
Image
सरेंडर नक्सलियों को छत्तीसगढ़ सरकार ने दी बड़ी सौगात, नसबंदी करवाने वालों के घर गूंजेगी टेस्ट ट्यूब बेबी की ‘किलकारियां’
Image
छत्तीसगढ़ के लिए मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट.. इन 13 जिलों में अगले 24 घण्टों में होगी मूसलाधार बारिश,
एक विवाह ऐसा भी…. बेटे की मौत के बाद सास-ससुर ने बहू का किया कन्यादान, हर तरफ हो रही जमकर तारीफ
Image