मंत्री श्यामबिहारी और भूपेश बघेल के बीच सदन में तीखी बहस, विक्रम मंडावी ने इस मामले को लेकर सदन में लाया था ध्यानाकर्षण प्रस्ताव
रायपुरः छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र जारी है। दूसरे दिन कांग्रेस विधायक विक्रम मंडावी ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लाया। इसके जरिए उन्होंने निजी अस्पतालों में आयुष्मान योजना की राशि रुकने का मुद्दा उठाया। इसके जवाब में स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने कि 838 करोड़ का भुगतान लंबित है। दिसंबर 2024 तक 1096 करोड़ का भुगतान निजी अस्पतालों को किया गया है। 560 करोड़ का भुगतान सरकारी अस्पताल को किया गया है। उन्होंने बताया कि TPA के जरिए क्लेम का भुगतान किया जाता है। भ्रष्टाचार रोकने हमने 75 अस्पताल की जांच की। 11 अस्पतालों पर 151 लाख का फाइन लगाया गया। विधायक विक्रम मंडावी ने कहा कि भुगतान लंबित होने से इलाज नहीं हो रहा है। निजी अस्पताल इलाज नहीं करता है तो क्या कार्यवाइ करेंगे। इस मंत्री ने जवाब देते हुए कहा कि टोल फ्री नंबर है। शिकायत करें। रजिस्टर्ड है और इलाज नही करते हैं तो डी इंपेनलमेम्ट करेंगे। आयुष्मान का लाभ नहीं देंगे। लंबित भुगतान के लिए 300 करोड़ और मिला है।
पूरक प्रश्न करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि 1400करोड़ का भुगतान रुका है। छोटे-छोटे अस्पताल बंद हो गए है। इलाज नहीं हो रहे हैं। कब तक भुगतान होगा? मंत्री ने उन्हें कहा कि आप जितना छोड़कर गए थे, उससे देनदारी कम ही है। 300 करोड़ मिले हैं और कम हो जायेंगे। जल्दी ही देने का प्रयास करेंगे। भूपेश ने कहा कि मलेरिया और डायरिया से मौत हो रही है। हालत ये हो गए है कि जांच बंद है। दवा बंद है। मंत्री ने कहा कि कभी डिबेट करा लीजिए। आपके समय कितने हुए थे।