बैलेट पेपर से होंगे छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव, सरकार का बड़ा फैसला
• devendra kumar
रायपुर: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत के चुनाव होने हैं। इसे लेकर प्रशासन तैयारी में जुट गई है। पहले से यह था कि नगरीय निकाय के चुनाव ईवीएम से होंगे। इस बीच छत्तीसगढ़ के नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव का बड़ा बयान आया है। उन्होंने कहा है कि छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव बैलेट पेपर के जरिए होंगे। हालांकि अभी तारीखों की घोषणा नहीं हुई है।
बोर्ड एग्जाम से पहले होंगे नगरीय निकाय के चुनाव
नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव ने कहा कि छत्तीसगढ़ में इस बार निकाय चुनाव बैलेट पेपर से होगा। उन्होंने तारीखों को लेकर कहा कि बोर्ड एग्जाम से पहले प्रदेश में नगरीय निकाय और पंचायत के चुनाव हो जाएंगे। साथ ही यह अटकलें हैं कि प्रदेश में सात जनवरी के बाद कभी आचार संहिता लग सकती है। राज्य निर्वाचन आयोग निकाय चुनाव की तैयारियों में जुटी है।
ईवीएम से लग रहा था समय
दरअसल, ईवीएम मशीन से चुनाव की तैयारी में समय लग रहा था। इसके बाद बैलेट पेपर से चुनाव कराने का निर्णय लिया गया है। राज्य निर्वाचन आयोग के साथ-साथ शासकीय और प्रशासन के स्तर पर भी चुनाव की तैयारी चल रही है। निकाय चुनाव को लेकर इस बार नियमों में परिवर्तन हुआ है। आरक्षण की प्रक्रिया भी होगी। नगरीय प्रशासन मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार जल्द ही चुनाव कराने के लिए प्रतिबद्ध है।
