डॉ.राधाबाई शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय रायपुर में वीर बाल दिवस मनाया गया
। डॉ राधाबाई शासकीय नवीन कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय रायपुर छत्तीसगढ़ में वीर बाल दिवस मनाया गया।जिसमें छात्राओं को गुरु गोविंद सिंह जी के पुत्रों के शहादत से संबंधित वृत्त चित्र दिखाया गया।इसके पश्चात छात्राओं से उस चित्र से संबंधित प्रश्न पूछे गए और पुरस्कार प्रदान किए गए। छात्राओं ने जाना कि गुरु गोबिंद सिंह जी के छोटे बेटों,बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह के अद्वितीय साहस और बलिदान का सम्मान करने के लिए हर साल 26 दिसंबर को वीर बल दिवस मनाया जाता है। अपने विश्वास और सिद्धांतों के लिए अडिग रहने में उनकी बहादुरी पीढ़ियों के लाखों लोगों को प्रेरित करती रहती है।बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह जो 7 और 5 वर्ष के थे, उन्हें मुगल सेना ने गिरफ्तार किया था और वर्ष 1705 में 26 दिसंबर को इन महान सपूतों को धर्म नहीं बदलने पर जिंदा दीवार में चुनवा दिया था।26 दिसंबर को 1705 में इन महान सपूतों को धर्म नहीं बदलने पर प्रतिशोध स्वरूप वजीर खान ने जिंदा दीवार में चुनवा दिया था। इस शहादत को नमन करने के लिए इस बार वीर बाल दिवस के मौके पर बहादुर बच्चों को सम्मानित किया जाता है।कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को देश और धर्म के प्रति ईमानदारी और सच्चाई के साथ रहने,जरूरत पड़ने पर देश के लिए बलिदान देने से पीछे ना हटाने का संदेश देना था।उक्त कार्यक्रम का सफल संचालन एवं आयोजन प्राचार्य डॉ प्रीति मिश्रा के मार्गदर्शन में डॉ रूपा सलहोत्रा,विभागाध्यक्ष गणित विभाग एवं डॉ श्रद्धा मिश्रा अर्थशास्त्र विभाग ने द्वारा किया गया।कार्यक्रम में डॉ निशा बारले, कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना,श्रीमती ज्योति जैन एवं पूजा तेंदुलकर ने महत्वपूर्ण सहयोग दिया।इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी विभागों के विभागाध्यक्ष,वरिष्ठ प्राध्यापक, सहायक प्राध्यापक,अतिथि व्याख्याता,ग्रंथपाल , क्रिडाधिकारी,कार्यालयीन अधिकारी एवं कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं।
Popular posts
‘नायक नहीं खलनायक हूं मैं…’ गाने पर हथियारों के साथ बदमाशों ने Reel बनाकर किया वायरल, पुलिस ने 7 आरोपियों को किया गिरफ्तार, निकाला जुलूस
Image
बीजेपी विधायक की बेटी समेत 12 दुकानों पर नगर पालिका ने जड़ा ताला, बकाया राशि वसूली को लेकर की गई कार्रवाई
Image
ड्राइवरों की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू, बस, ऑटो समेत मालवाहकों की थमी रफ्तार, जानिए क्या है मांगे
Image
प्रेमानंद महाराज के लिए मुस्लिम समाज ने की दुआ: स्वास्थ्य लाभ के लिए दरगाह पर चढ़ाई चादर, कुरान की तिलावत कर मांगी लंबी उम्र
Image
आंखों से होते हुए दिमाग में घुसी घंटी, डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर निकाला
Image