अपराध: आठ हजार किलो महुआ जब्त, पकड़ी 22 लीटर शराब
बिलासपुर। पंचायत चुनाव के दौरान अवैध महुआ शराब के निर्माण पर नकेल कसने आबकारी विभाग ने कार्रवाई तेज कर दी है। सहायक आयुक्त आबकारी नवनीत तिवारी के निर्देश पर आबकारी टीम ने बिल्हा थाना क्षेत्र के ग्राम पासीद और बोदरी थाना क्षेत्र के चकरभाठा में छापा मारा। एडीओ को सूचना मिली थी कि, इन जगहों पर अवैध शराब बनाई जा रही है। इस कार्रवाई में कुल दो प्रकरण दर्ज किए गए। विभाग ने 54 बल्क लीटर महुआ शराब और 750 किलोग्राम महुआ लहान जब्त किया। टीम ने देवचंद्र साहू पिता तीजराम निवासी पासीद से नौ लीटर अवैध महुआ शराब बरामद की। इसके अलावा लावारिस हालत में 45 लीटर महुआ शराब जब्त की। साथ ही नाला किनारे प्लास्टिक डिब्बों में रखे गए 750 किलो महुआ लहान को मौके पर ही नष्ट किया गया। विभाग ने आरोपितों के आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए मामले की विवेचना शुरू कर दी है। इस कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी छबि पटेल, मुख्य आरक्षक अनिल पांडेय, राहुल दुबे का महत्वपूर्ण योगदान रहा। चुनाव के लिए बन रही थी शराब, 54 लीटर जब्त वहीं, कोटा क्षेत्र के गनियारी में शराब बनाने के लिए आठ हजार किलो महुआ लहान तालाब में छिपाकर रखे थे। इसकी सूचना पर आबकारी अमले की टीम ने गांव के लोगों की मदद से महुआ लहान तालाब से निकालकर नष्ट कर दिया है। इसके अलावा जूनापारा क्षेत्र के कंचनपुर में ग्रामीण के घर से 22 लीटर महुआ शराब जब्त की गई। सहायक जिला आबकारी अधिकारी कल्पना राठौर ने बताया कि तखतपुर क्षेत्र के जूनापारा चौकी अंतर्गत कंचनपुर में महुआ शराब बिकने की सूचना मिली थी। इसी तरह गनियारी में पंचायत चुनाव के दौरान खपाने के लिए शराब बनाने की जानकारी सामने आई थी।