अनिवार्य मतदान लोकतंत्र का आधार अप र संचालक
। *अनिवार्य मतदान लोकतंत्र का आधार- अपर संचालक* डॉ राधाबाई शासकीय नवीन कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय रायपुर छत्तीसगढ़ में मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से महाविद्यालय में संचालित स्वीप, राष्ट्रीय सेवा योजना एवं राजनीति विज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वावधान में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत अनिवार्य मतदान शपथ तथा जागरूकता रैली निकाली गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ सी एल देवांगन,संभागीय अपर संचालक,उच्च शिक्षा विभाग रायपुर संभाग थे।विशिष्ट अतिथि डॉ जी ए घनश्याम,संयुक्त संचालक,उच्च शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन थे।इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ सी एल देवांगन ने अनिवार्य मतदान को लोकतंत्र का आधार बताते हुए कार्यक्रम में उपस्थित रहे महाविद्यालय के सभी सदस्यों तथा छात्राओं को शपथ दिलाई कि-हम,भारत के नागरिक,लोकतंत्र में अपनी अटूट आस्था रखते हुए,अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं और स्वतंत्र,निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनावों की गरिमा को बनाए रखने तथा प्रत्येक चुनाव में निर्भीक होकर तथा धर्म,नस्ल,जाति,समुदाय,भाषा या किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना मतदान करने की शपथ लेते हैं।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ जी ए घनश्याम ने अपने उद्बोधन में कहा कि मतदान की महत्ता को समझे,मतदान हमारा अधिकार है।यही एक ऐसा अधिकार जो हर वर्ग,समाज,गरीब,अमीर सबके लिए समान है।इसकी गरीमा को समझे और अपने मताधिकार का उपयोग कर राष्ट्र को सशक्त बनाए।कार्यक्रम का सफल आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रीति मिश्रा के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।उन्होंने भारतीय निर्वाचन व्यवस्था के विशेषता बताए जैसे भारत निर्वाचन व्यवस्था एक मुक्त एवं निष्पक्ष चुनाव प्रणाली।एक मुक्त एवं निष्पक्ष चुनाव आयोग।जन -भागीदारी।कई दिनों तक चलने वाली एक व्यापक चुनाव प्रक्रिया।अप्रत्यक्ष और प्रत्यक्ष दोनों प्रकार की चुनाव प्रणाली का मिश्रण।आरक्षण के रूप में प्रतिनिधित्व।सार्वभौम वयस्क मताधिकार।सभी को चुनाव लड़ने का अधिकार है।बताते हुए,आमंत्रित अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।मतदाता जागरूकता अभियान के तहत स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित किया गया।जिसके निर्णायक डॉ मनीला दुबे एवं श्रीमती ज्योति जैन थी।प्रतियोगिता में मनीषा भगत,बीए द्वितीय वर्ष ने प्रथम तथा लक्ष्मी तांडी बीएससी द्वितीय वर्ष ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ निशा बारले राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी एवं डॉ श्रद्धा मिश्रा नोडल अधिकारी स्वीप के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।कार्यक्रम के सफल आयोजन में डॉ मनीषा शर्मा,विभागाध्यक्ष राजनीति विज्ञान विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका रही।इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक तथा विभिन्न विभागों छात्राओं ने रैली के माध्यम से महाविद्यालय के आसपास के लोगों को मतदान देने के लिए जागरूक किया।इस अवसर पर महाविद्यालय के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष,वरिष्ठ प्राध्यापक,सहायक प्राध्यापक,अतिथि व्याख्याता, अधिकारी एवं कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं।
Popular posts
11 फरवरी को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा, बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज व दफ्तर, जानें वजह
Image
मां मोदी कैबिनेट में थीं मंत्री, सीएम की रेस में भी था नाम, अब बेटी निर्दलीय लड़ रही जिला पंचायत का चुनाव
Image
हाथ में स्टीयरिंग, दिमाग पर नशा... ड्राइविंग सीट पर युवक की गोद में बैठी रशियन ने भारत सरकार लिखी कार से बरपाया कहर
Image
नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत का बड़ा सियासी बयान, बोले- टीएस सिंहदेव की अगुवाई में लड़ेंगे अगला विधानसभा चुनाव
Image
सीएम साय का रोड शो शुरू : राजधानी में महापौर प्रत्याशी मीनल चौबे के साथ खुली जीप पर निकले, कई दिग्गज नेता भी मौजूद
Image