भाजपा की बनाई सड़कों पर पांच साल में झाडू तक नहीं लगा सकी कांग्रेस सरकार? विधायक पुरंदर मिश्रा ने मंच से कह दी बड़ी बात
राजधानी संवाद कार्यक्रम का आयोजन होटल सयाजी में किया गया है। इस कार्यक्रम में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव के साथ ही छत्तीसगढ़ सरकार के कई मंत्री और राजधानी रायपुर के सभी विधायक समेत कई अन्य विधायक शामिल हुए हैं और शहर के विकास संबंधी सवालों का जवाब दिया
हीं इस कार्यक्रम का तीसरा पैनल रायपुर का रोड मैप के रूप में हुआ। इस पैनल में उत्तर विधानसभा के विधायक पुरंदर मिश्रा हुए। जिसमें उन्होंने जनता एवं विकास से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की। इस ठाकरे ने पूछा कि, सबसे साफ सुथरा इलाका आपको मिला है तो इसका श्रेय किसको देंगे। इसके जवाब में विधायक जी ने कहा कि, उत्तर विधानसभा की बात करें तो मुझे ऐसा लगता है कि वो रायपुर का दिल है। क्योंकि, चारों तरफ से ग्रामीण से घिरा है। एक तरफ दक्षिण एक तरफ पश्चिम और बीच में उत्तर है। विधायक पुरंदर मिश्रा ने कहा कि, मेरे विधानसभा क्षेत्र में यातायात की व्यवस्था करने की जरूरत है। जो हमारी सरकार, डॉ रमन सिंह की सरकार और भारतीय जनता पार्टी की सरकार 15 साल में जो काम कर गई थी उसमें पूर्ववर्ती पिछले 5 साल की कांग्रेस की सरकार ने उसमें झाड़ू लगाने का काम भी नहीं किया।