अपने ही किए सोशल मीडिया पोस्ट में फंस गए भूपेश बघेल! मुकेश चंद्रकार को लेकर किया था सवाल, जानें मामला
रायपुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्रकार की हत्या के बाद से ही राज्य का सियासी पारा चढ़ा हुआ है। एक तरफ इस मामले को लेकर कांग्रेस के नेता वहां सरकार के मंत्रियों और भाजपा नेताओं को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं और साथ ही वहां की पुलिस व्यवस्था पर भी सवाल खड़ा कर रहे हैं। वहीं इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी सुरेश चंद्रकार का कांग्रेस के नेताओं से संबंध और उसका खुद कांग्रेस पार्टी में होने को लेकर भाजपा कांग्रेस को घेर रही है। आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्रकार को एसआईटी की टीम ने हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, दूसरी तरफ पुलिस ने सुरेश की पत्नी को कांकेर जिले से गिरफ्तार किया है। भूपेश बघेल ने साधा निशाना इस सबके बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर सरकार को घेरने की कोशिश की। भूपेश बघेल ने अपने पोस्ट में लिखा कि बड़े दुखी मन से कहना पड़ रहा है कि पत्रकार स्वर्गीय मुकेश चंद्रकार की मृत्यु के बाद भी सरकार ने अब तक उनके परिवार के लिए किसी भी प्रकार की सहायता राशि, नौकरी इत्यादि की घोषणा नहीं की है। यह तो गलत बात है। सरकार को संवेदनशील होना चाहिए। इसके साथ ही भूपेश बघेल ने प्रदेश के सीएम पर निशाना साधते हुए आगे लिखा, ''न ही जनता को यह जवाब मिला है कि ठेकेदार सुरेश चंद्रकार 15 दिन पहले मुख्यमंत्री निवास आया था या नहीं? क्या पिछले 15 दिन के मुख्यमंत्री निवास के सीसीटीवी फुटेज और आगंतुक सूची सार्वजनिक किए जाएंगे या नहीं? यह सब बिंदु एसआईटी की जांच में शामिल होने ही चाहिए।''
Popular posts
एक विवाह ऐसा भी…. बेटे की मौत के बाद सास-ससुर ने बहू का किया कन्यादान, हर तरफ हो रही जमकर तारीफ
Image
रायपुर आईजी-एसएसपी ने ली जिले के पुलिस अधिकारियों की बैठक, राजधानी में बढ़ते अपराध, सुरक्षा व्यवस्था के साथ आगामी विस सत्र को लेकर हुई चर्चा…
Image
पूर्व मंत्री अमरजीत भगत गिरफ्तार, खाद बीज संकट पर CM साय को ज्ञापन देने जाते समय पुलिस ने पकड़ा
Image
मंत्री रामविचार नेताम के खिलाफ प्रधानमंत्री को भेजी गई शिकायत फर्जी निकली : कथित शिकायतकर्ता आया सामने, कहा- आरएसएस और भाजपा को बदनाम करने का षड्यंत्र
Image
छत्तीसगढ़ के लिए मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट.. इन 13 जिलों में अगले 24 घण्टों में होगी मूसलाधार बारिश,