मोहब्बत की दुकान में नफरत का सामान', पत्रकार की हत्या पर CM का कांग्रेस पर तंज, नक्सली मुठभेड़ को लेकर क्या कहा?
रायपुरः छत्तीसगढ़ में हाल ही में हुई पत्रकार मुकेश चंद्रकार की निर्मम हत्या ने लोगों के साथ मीडिया जगत में दहशत भर दी है। वहीं इस वारदात में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का नाम सामने आने पर प्रदेश मुखिया ने बड़ा निशाना साधा है। न्यूज एजेंसी से वार्ता के दौरान सीएम ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की मोहब्बत की दुकान ने नफरत बेचने के आरोप लगाए। इसके साथ ही उन्होंने पत्रकार मुकेश चंद्रकार की हत्या को जघन्य घटना बताया। उन्होंने कहा कि दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा। कांग्रेस की मोहब्बत की दुकान में नफरत का सामान छत्तीसगढ़ के युवा पत्रकार के सीएम विष्णु देव साय ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की मोहब्बत की दुकान में नफरत का सामान बेचा जा रहा है। पिछले दिनों में जितनी भी वारदात हुई हैं, चाहें वो बलौदाबाजार या सूरजपुर में हों, हर जगह कांग्रेस का कोई ना कोई व्यक्ति शामिल है। पत्रकार की हत्या में जो ठेकेदार है। वो कांग्रेस का कार्यकर्ता है। इससे पहले भी दिया था तीखा बयान इसके पहले भी सीएम साय ने पत्रकार की हत्या मामले में तीखा बयान दिया था। उन्होंने घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा था कि इसमें शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। मामले की गंभीरता को समझते हुए सीएम ने आईपीएस मयंक गुर्जर की लीडरशिप में 11 सदस्यीय एसआईटी का गठन किया है। यह टीम साइंटिफिक और टेक्निकल सबूत के आधार पर जांच कर रही है। अभी तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। मुख्य आरोपी ठेकेदार के बैंक अकाउंट को सील किया गया है। ठेकेदार के अवैध कब्जे को भी हटाया गया है।
Popular posts
कांग्रेस विधायक उमेश पटेल के सुरक्षा में तैनात जवान ने की खुलेआम फायरिंग, पुलिस लाइन में जमकर मचाया उत्पात
Image
नेता की पत्नियों की दावेदारी से कांग्रेस करेगी किनारा, महिला आरक्षित सीटों पर कार्यकर्ताओं को ही मिलेगा मौका- फूलोदेवी नेताम
Image
बढ़ सकती हैं भूपेश बघेल की बेटी की मुश्किलें? सहायक प्राध्यापक के पद पर हुआ था चयन, जानें क्या है मामला
Image
शिवलिंग से लिपटा जंगली भालू, दिल को छू लेने वाला वीडियो आया सामने, हैरान कर देगा ये नजारा
Image
रायपुर में पिता के साथ गाड़ी पर जा रहे बच्चे के गले में लगा चाइनीज मांझा, चली गई जान
Image