ED के लपेटे में लखमा : पिता- पुत्र पहुंचे दफ्तर, बोले- मेरे पास नहीं है कोई संपत्ति
रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री कवासी लखमा ED दफ्तर पहुंचे हैं। इस दौरान ED शराब घोटाले मामले में लखमा से पूछताछ की। वहीं पूछताछ में लखमा ने शराब घोटाले को लेकर कहा कि, मैं राजनीतिक परिवार से नहीं हूं, बहुत गरीब परिवार से हूं। मैंने जगदलपुर में 2009 में 2 एकड़ जमीन ली थी उसके अलावा मेरे पास कोई संपत्ति नहीं है। आगे उन्होंने कहा कि, मैंने जब जमीन ली थी तब मैं पंच- सरपंच नहीं था। पूर्व मंत्री कवासी लखमा ने ED की पूछताछ के दौरान बताया कि, मैंने टोरा, महुआ, इमली का धंधा कर जमीन ली थी। मुझे 1998 में सुकमा से टिकट मिलने के बाद जीत मिली। आगे उन्होंने कहा कि, विधानसभा में मैंने गरीबों के लिए आवाज उठाई है। इसलिए सरकार अब मुझे परेशान कर रही है। जो भी न्यायपालिका बोलेगी मैं उसमें पूरा साथ दूंगा। बेटे से भी ED ने की पूछताछ कवासी लखमा का बेटा कवासी हरीश भी ED दफ्तर पहुंचे हैं। शराब घोटाला मामले में ED ने कवासी हरीश को भी तलब किया है। वहीं इस दौरान पूछताछ में कवासी हरीश ने कहा कि, मेरे पास से कुछ नहीं मिला, सभी को पता है छापा क्यों पड़ा है। मैं बाद में अपनी बात कहूंगा। ED की पूछताछ में लखमा को सहयोग करना चाहिए- डिप्टी सीएम सीएम साव इस पूरे मामले पर डिप्टी सीएम अरुण साव का बयान सामने आया है। साव ने कहा कि, लखमा को ED की पूछताछ में सहयोग करना चाहिए जो तथ्य है वह बताना चाहिए। भावनात्मक बातें करने से कुछ नहीं होगा। राज्य की जनता सब जानती है की कांग्रेस सरकार में शराब घोटाला हुआ है। शराब दुकानों में दो-दो काउंटर बने थे। नकली होलोग्राम का उपयोग किया गया था। आगे उन्होंने कहा कि, ऑर्गेनाइज्ड क्रिमिनल सिंडिकेट बनाकर के शराब घोटाले को अंजाम दिया गया। यह कार्रवाई पॉलिटिकल मोटिवेटेड नहीं है। ED बहुत गंभीरता से बहुत बारीकी से शराब घोटाले की जांच कर रही है। जांच में जो तथ्य आएंगे उसके आधार पर ED कार्रवाई करेगी।
Popular posts
कांग्रेस विधायक उमेश पटेल के सुरक्षा में तैनात जवान ने की खुलेआम फायरिंग, पुलिस लाइन में जमकर मचाया उत्पात
Image
नेता की पत्नियों की दावेदारी से कांग्रेस करेगी किनारा, महिला आरक्षित सीटों पर कार्यकर्ताओं को ही मिलेगा मौका- फूलोदेवी नेताम
Image
बढ़ सकती हैं भूपेश बघेल की बेटी की मुश्किलें? सहायक प्राध्यापक के पद पर हुआ था चयन, जानें क्या है मामला
Image
शिवलिंग से लिपटा जंगली भालू, दिल को छू लेने वाला वीडियो आया सामने, हैरान कर देगा ये नजारा
Image
रायपुर में पिता के साथ गाड़ी पर जा रहे बच्चे के गले में लगा चाइनीज मांझा, चली गई जान
Image