छत्तीसगढ़ कांग्रेस के जिला अध्यक्षों को मिली आला कमान की हरी झंडी, इस दिन जारी होगी सूची, दिल्ली से लौटते ही PCC चीफ बैज ने दी जानकारी
छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेताओं के ठिकानों बीते शनिवार को ED की ताबड़तोड़ छापेमार कार्रवाई के बाद सियासी गलियारों में बवाल मचा हुआ है। जहां एक ओर अल सुबह पूर्व मंत्री कवासी लखमा ने मीडिया के सामने कई शराब घोटाले को लेकर कई अहम खुलासे किए हैं तो दूसरी ओर अब कई और कांग्रेस नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। वहीं, ED की कार्रवाई को लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज का बड़ा बयान सामने आया है। दरअसल दिल्ली दौरे से लौटे दीपक बैज ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जब-जब चुनाव नजदीक आता है तब-तब ईडी की टीम कार्रवाई करती है। भाजपा को नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव में हार का डर है, इसलिए ईडी के माध्यम से कांग्रेस नेताओं को डराया जा रहा है। वहीं, इस दौरान दीपक बैज ने कांग्रेस जिला अध्यक्षों की की सूची को लेकर कहा कि कांग्रेस जिलाध्यक्षों के लिए सहमति बन गई है और प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने भी इसको ​हरी झंडी दे दी है। पार्टी के प्रति समर्पित रहने वालों को मौका दे रहे हैं। जिला अध्यक्षों की सूची जनवरी में आएगी। इससे पहले मीडिया से बात करते हुए कवासी लखमा ने कहा था कि ये छापेमार कार्रवाई राजनीति से प्रेरित है। विधानसभा में मैंने अपने सवालों के माध्यम से सरकार को घेरने का प्रयास किया, जिसके कारण मेरे घर पर छापेमार कार्रवाई की गई है। उन्होंने आगे कहा कि मैं अनपढ़ हूं, जिसका फायदा अधिकारियों ने उठाया है। अधिकारियों ने गड़बड़ी की है। मुझको अंधेरे में रखा गया मुझे इस घोटाले के बारे में कोई जानकारी नहीं है। मेरे से संपत्ति की जानकारी मांगी गई है जिसके लिए मैंने समय मांगा है। मांगी गई सभी जानकारी दूंगा।
Popular posts
जब कलेक्टर बने रिक्शा चालक, EV ट्रैफिक वाहनों के जरिए ट्रैफिक नियमों का किया जाएगा प्रचार-प्रसार
Image
समधी को दिल दे बैठी समधन: दोनों का प्यार चढ़ा परवान और हो गए फरार, फिर हुआ कुछ ऐसा कि समधी को अस्पताल में होना पड़ा भर्ती
Image
ब्राह्मण का जन्म विश्व कल्याण के लिए हुआ है विधायक पुरंदर मिश्रा
Image
जेठानी की मौत से दुखी देवरानी की अस्पताल में ही बिगड़ गई हालत, डॉक्टरों ने ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा
Image
महापौर और आयुक्त में बैजनाथ पारा मार्ग तत्काल कब्जा मुक्त करवाने शास्त्री बाजार साइकिल स्टैंड में व्याप्त अवस्था को दूर करने के दिए निर्देश
Image