'नाच न जाने आंगन टेढ़ा', सीएम ने कांग्रेस पर किया ऐसा तंज की जमकर लगे ठहाके, कहा- पहले फॉर्म भरना सीखा देते
रायपुर: छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव को लेकर प्रचार अभियान तेज हो गया है। बीजेपी की तरफ से सीएम विष्णुदेव साय ने भी कमान संभाल ली है। सीएम साय ने शुक्रवार को कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और निकाय चुनावों को लेकर जोश भरा। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सीएम साय ने कहा- विधानसभा और लोकसभा चुनाव में लोगों ने बीजेपी को पूर्ण समर्थन देकर देश-प्रदेश में डबल इंजन की सरकार बनाई है। अब प्रदेश में ट्रिपल इंजन सरकार बनाना है, रायपुर सहित प्रत्येक नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत में कमल खिलाना है। इसके लिए आप सभी कार्यकर्ता एक-एक घर जाएं, मतदाताओं से सम्पर्क करें और हमारी सरकार की उपलब्धि बताते हुए भाजपा के पक्ष में लोगों को वोटिंग करने के लिए अपील करें।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि इस नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा को शुभ संकेत मिल रहा है, क्योंकि बसना नगर पंचायत में भाजपा अध्यक्ष प्रत्याशी की निर्विरोध जीत के साथ नगर निगम के 2 और नगर पंचायतों के 20 पार्षद प्रत्याशियों की निर्विरोध जीत हुई है। यह जीत नगरीय निकायों की जनता के भाजपा के प्रति विश्वास को दर्शाता है। सीएम ने कहा- अभी हाल ही में उन्होंने प्रदेश के पूरे जिलों का दौरा किया है और हर जिले में दो सौ से लेकर पांच सौ-सात सौ करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया है।
सीएम ने कहा- प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में विकास कार्यों के लिए कुल सात-आठ हजार करोड़ से ज्यादा की राशि जारी की गई है। उन्होंने बताया कि रायपुर नगर निगम क्षेत्र में लगभग एक लाख 87 हजार महिलाओं को महतारी वंदन योजना का लाभ मिल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई स्वामित्व कार्ड वितरण योजना का लाभ ग्रामीण लोगों को मिल रहा है। गांव के लोग वर्षों से आबादी जमीन में मकान बनाकर रह रहे थे, लेकिन उनके पास घर का मालिकाना हक नहीं था, इसको दिलाने का काम हमारी डबल इंजन की सरकार ने किया है। प्रदेश के 61 हजार लोगों को एक ही दिन में स्वामित्व कार्ड का वितरण किया गया। उन्होंने नगरीय निकाय के लोगों को भी उनके जमीन का मालिकाना हक देने हेतु आश्वस्त किया।