डॉ राधाबाई शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय में पुरस्कार वितरण समारोह
रायपुर छत्तीसगढ़ आपको आमंत्रित करते हुए हर्ष हो रहा है कि डॉ राधाबाई शासकीय नवीन कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय रायपुर छत्तीसगढ़ का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह (प्रतिभा प्रोत्साहन पुरस्कार) 27 फरवरी,2025 दिन गुरुवार, समय 12:00 बजे आयोजित किया जाएगा।जिसके *मुख्य अतिथि श्री सुनील सोनी, माननीय विधायक रायपुर दक्षिण विधानसभा एवं विशिष्ट अतिथि श्री बृजेशनाथ पाण्डेय,अध्यक्ष जनभागीदारी समिति तथा अध्यक्षता प्राचार्य डॉ प्रीति मिश्रा* करेंगी।इस अवसर पर महाविद्यालय के विभिन्न विषयों एवं संकायों में सर्वाधिक अंक प्राप्त छात्राओं को तथा सांस्कृतिक, साहित्यिक,क्रिडा,एन.एस.एस, एन.सी.सी.,रेडक्रॉस तथा रेड रिबन क्लब में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्राओं को पुरस्कृत किया जायेगा।महाविद्यालय के छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। प्राचार्य डॉ राधाबाई शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय रायपुर