केजरी जेल चले जाएंगे तुम देखते रहियो', दिल्ली में आप की हार से झूम उठे कृषि मंत्री, बीजेपी ने जारी किया वीडियो
रायपुर: दिल्ली विधानसभा चुनाव में 27 साल बाद फिर से बीजेपी की सरकार बनने जा रही है। विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने बड़ी जीत हासिल की है। बीजेपी ने आम आदमी पार्टी को पटखनी दी है। दिल्ली में बीजेपी की जीत का जश्न छत्तीसगढ़ में भी मनाया जा रहा है। छत्तीसगढ़ बीजेपी के आम आदमी पार्टी की हार पर जमकर निशाना साधा। राज्य के कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने तो कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर गाना भी गाया।
बीजेपी की जीत का जश्न पार्टी के प्रदेश कार्यालय में मनाया गया। यहां कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़े पर डांस किया तो कार्यकर्ताओं को मिठाई खिलाकर जीत का जश्न मनाया गया है। इस बीच बीजेपी ने एक वीडियो जारी किया। इस वीडियो में छत्तीसगढ़ सरकार में कृषि मंत्री राम विचार नेताम भाजपा पदाधिकारियों के जीत के जश्न में गाना गाते हुए नजर आए। इस वीडियो में वह कह रहे हैं कि अरविंद केजरीवाल जेल चले जाएंगे।
क्या है वीडियो में
दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत का जश्न छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी मनाया जा रहा है। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़े, एक-दूसरे पर अबीर-गुलाल लगाया और मिठाइयां बांटीं। वरिष्ठ मंत्री राम विचार नेताम ने केजरीवाल की चुटकी है। चुनाव में बीजेपी की इस जीत पर छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ नेता व सरकार में मंत्री राम विचार नेताम ने गीत गाकर जीत का जश्न मनाया है। इस बीच उन्होंने केजरीवाल की चुटकी लेते हुए गीत गाया- 'झूठ बोले कौवा काटे, काले कौवे से डरियो...केजरी जेल चले जाएंगे तुम देखते रहियो। इस वीडियो में राम निचार नेताम के साथ छत्तीसगढ़ बीजेपी के कई पदाधिकारी मौजूद हैं।