ठंड की वापसी या फिर गर्मी की दस्तक? विभाग ने बताया तीन दिनों में कैसा होगा मौसम, लोगों की बढ़ेगी टेंशन
रायपुर: छत्तीसगढ़ के मौसम को देखकर आप यह नहीं कह सकते हैं कि ठंडी का सीजन है या फिर गर्मी शुरू हो गई है। दिन में तेज धूप के कारण गर्मी रहती है तो रात में ठंड का असर रहता है। प्रदेश के कई जिलों में अधिकतम तापमान में लगातार वृद्धि हो रही है। राजधानी रायपुर में भी मौसम का यही मिजाज देखने को मिल रहा है। दोपहर में मई और जून जैसी धूप हो रही है तो रात में हल्की ठंड रहती है। शनिवार को 34.4 डिग्री अधिकतम तापमान के साथ दुर्ग जिला सबसे गर्म रहा। जबकि 7.7 डिग्री न्यूनतम तापमान के साथ अंबिकापुर जिला सबसे ठंडा रहा। कैसा है रविवार का मौसम रविवार को राजधानी रायपुर में सुबह से तेज धूप है। तेज धूप के कारण तपन महसूस हो रही है। लोगों के घरों में 24 घंटे पंखे चलने लगे हैं। मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के ज्यादातर जिलों में गर्मी का एहसास होगा। वहीं, रात के तापमान में गिरावट के कारण हल्की ठंड महसूस होगी। शुष्क हुआ प्रदेश का मौसम रायपुर समेत पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, हवा की दिशा बदलने से मौसम में बदलाव आया है। विभाग ने बताया कि अगले 24 घंटे में उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ में न्यूनतम तापमान में 1-2 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होगी जबकि दक्षिणी छत्तीसगढ़ में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की कमी आने की संभावना है। वहीं, अगले तीन दिनों में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री की बढ़ोतरी होगी जिस कारण से गर्मी बढ़ेगी