पूरा हो रहा मोदी-साय का मिशन बस्तर!.. अब 19 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, इतना था लाल लड़ाकों पर इनाम
बीजापुर: बस्तर में शांति बहाल करने और नक्सलवाद को खत्म करने के प्रयास लगातार जारी हैं। केंद्र और राज्य सरकार मिलकर नक्सल मुक्त बस्तर की दिशा में तेजी से काम कर रही हैं। इस अभियान के तहत प्रतिबंधित माओवादी संगठन को लगातार भारी नुकसान हो रहा है। बीजापुर में 19 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण सरकार और सुरक्षा बलों की रणनीति के तहत एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है। बीजापुर जिले में 19 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया। उन्होंने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) और अन्य सुरक्षाबलों के सामने अपने हथियार डाल दिए। नक्सलियों के आत्मसमर्पण का सिलसिला जारी पिछले कुछ महीनों में बड़ी संख्या में नक्सली मुख्यधारा में लौट रहे हैं। इससे यह साफ संकेत मिलता है कि सरकार की नीतियां और सुरक्षा बलों की कार्रवाई कारगर साबित हो रही हैं। बस्तर अब तेजी से नक्सल मुक्त होने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। आत्मसमर्पित नक्सलियों में से 10 पर कुल 29 लाख रुपये का इनाम घोषित था। ये सभी बीजापुर समेत कई इलाकों में सक्रिय थे और लंबे समय से सुरक्षा बलों के लिए चुनौती बने हुए थे।