बच्चों को लेकर सोने जा रही थी मां तभी मच्छरदानी में दिखा जहरीला नाग, सांप का ऐसा नजारा देख हैरान हो गए लोग
कोरबा: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के मानिकपुर में दिल दहला देने वाले मामला सामने आया। एक महिला बिस्तर में सोने के लिए गई तो वहां फन फैलाए हुए नाग बैठा था। जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। नाग मच्छरदानी में फंस गया था जिस कारण से बाहर नहीं निकल पा रहा था। स्थानीय लोगों के अनुसार यह काफी जहरीला सांप था। जिस घर में सांप घुसा था उस परिवार के सदस्यों ने बताया कि रात को सोने की तैयारी थी तभी मच्छरदानी में सांप दिखा। परिवार के सदस्यों ने बताया कि मां अपने बच्चों को लेकर बिस्तर पर पहुंची ही थी कि अचानक से सांप पर उसकी नजर पड़ी। जिसके बाद सांप फुंकार मारने लगा। जिसके बाद वह कमरे से चीखते हुए बाहर आई। जिसके बाद घर में हड़कप मच गया गया। फन फैलाए सांप को सांप बिस्तर में देखकर सभी सहम गए। करीब 5 फीट जहरीला नाग फूंकार मार रहा था। मच्छरदानी में फंसे होने के कारण सांप बाहर नहीं निकल पा रहा था। रेस्क्यू के लिए बुलाई टीम परिवार के सदस्यों ने तुरंत इसकी सूचना स्थानीय लोगों को दी। जिसके बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। वहीं, सांप पकड़ने वालों को भी बुलाया गया। मौके पर पहुंचे स्नैक कैचर अतुल सोनी और उमेश यादव ने कड़ी मशक्त के बाद जहरीले सांप को बाहर निकाला। स्नैक कैचर उमेश यादव ने बताया कि मानिकपुर से फोन आया कि जवाहर खंडे के घर पर एक सांप फन फैलाए बैठा है। इसके बाद में मौके पर पहुंचा। उसने कहा कि सांप को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया है।
Popular posts
ब्राह्मण का जन्म विश्व कल्याण के लिए हुआ है विधायक पुरंदर मिश्रा
Image
महापौर और आयुक्त में बैजनाथ पारा मार्ग तत्काल कब्जा मुक्त करवाने शास्त्री बाजार साइकिल स्टैंड में व्याप्त अवस्था को दूर करने के दिए निर्देश
Image
समधी को दिल दे बैठी समधन: दोनों का प्यार चढ़ा परवान और हो गए फरार, फिर हुआ कुछ ऐसा कि समधी को अस्पताल में होना पड़ा भर्ती
Image
प्रशासनिक सर्जरी… 19 पटवारियों को किया गया इधर से उधर
Image
मंत्री रामविचार नेताम के खिलाफ प्रधानमंत्री को भेजी गई शिकायत फर्जी निकली : कथित शिकायतकर्ता आया सामने, कहा- आरएसएस और भाजपा को बदनाम करने का षड्यंत्र
Image