नाराज कांग्रेस पार्षदों का कलेक्टर दफ्तर में शपथ ग्रहण.. महापौर के बयान के विरोध में किया था समारोह का बहिष्कार..
अंबिकापुर: कांग्रेस के निर्वाचित 16 पार्षदों ने आज कलेक्टर सभाकक्ष में कलेक्टर के समक्ष पद एवं गोपनीयता की शपथ ली और नगर निगम में अपने कार्यभार का ग्रहण किया। गौरतलब है कि बीते दिन आयोजित हुए महापौर और पार्षदों के सामूहिक शपथ ग्रहण समारोह का कांग्रेस पार्षदों ने बहिष्कार कर दिया था, जिसके कारण वे उसमें शामिल नहीं हुए। दरअसल, निर्वाचित महापौर मंजूषा भगत द्वारा गंगाजल से शुद्धिकरण करने संबंधी दिए गए बयान पर कांग्रेस ने आपत्ति दर्ज कराई थी और उनसे माफी मांगने की मांग की थी। महापौर द्वारा माफी न मांगने के कारण कांग्रेस समर्थित पार्षदों ने सामूहिक शपथ ग्रहण समारोह का बहिष्कार किया था। आज कांग्रेस समर्थित 16 निर्वाचित पार्षदों ने कलेक्टर के समक्ष शपथ ली और नगर निगम में अपना कार्यभार संभाला। कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि यदि महापौर मंजूषा भगत अपने बयान पर माफी नहीं मांगती हैं, तो आगामी सामान्य सभा की बैठक में कांग्रेस पार्षद काली पट्टी लगाकर विरोध दर्ज कराएंगे। शपथ ग्रहण के बाद कांग्रेस पार्षदों ने वार्ड की मूलभूत समस्याओं जैसे सड़क, बिजली, पानी, नाली और आवास योजना जैसी सुविधाओं पर कार्य करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शहर के विकास के लिए विपक्ष की भूमिका को प्रभावी तरीके से निभाएगी।