रायपुर में गौतम गंभीर.. कहा, ‘चाहे प्लेयर के तौर पर या कोच के तौर पर, जीत के मायने एक ही रहते है’.. पढ़ें और क्या कहा
• devendra kumar
रायपुर: भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर शनिवार को राजधानी रायपुर पहुंचे, जहां उन्होंने क्रिकफेस्ट 2025 के उद्घाटन समारोह में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए क्रिकेट, कोचिंग और टीम भावना जैसे विषयों पर अपने अनुभव साझा किए।
हर मैच महत्वपूर्ण होता है”
गंभीर ने कहा कि किसी भी मुकाबले को छोटा या बड़ा नहीं समझना चाहिए। “खिलाड़ी को हर मैच को पूरी टीम भावना और सकारात्मक सोच के साथ खेलना चाहिए। खेल में जीत तभी मिलती है जब खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करता है,” उन्होंने कोचिंग के अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि खिलाड़ियों को ओवर कोचिंग से बचाना चाहिए क्योंकि इससे उनका प्राकृतिक खेल प्रभावित हो सकता है। “तकनीकी पहलुओं पर जरूरत से ज्यादा ध्यान नहीं देना चाहिए, खिलाड़ी के नेचुरल गेम को बढ़ावा देना ज्यादा जरूरी है,” उन्होंने जोड़ा।
“ड्रेसिंग रूम का माहौल सकारात्मक होना चाहिए”
Gautam Gambhir Raipur Visit: उन्होंने कहा कि खिलाड़ी को मानसिक रूप से शांत रहना चाहिए और ड्रेसिंग रूम का माहौल हमेशा सकारात्मक होना चाहिए। “चाहे खिलाड़ी हो या कोच, जीत की अहमियत सभी के लिए एक जैसी होती है। जब जनता सड़कों पर उतरकर जीत का जश्न मनाती है, तो उसकी खुशी दोगुनी हो जाती है,” गंभीर ने कहा।