रायपुर में नल खुलने के समय आधे घंटे बिजली बंद करने की मांग, निगम कमिश्नर ने CSEB को लिखा पत्र
राजधानी रायपुर में पानी की किल्ल्त के कारण गुरूवार से सुबह और शाम के वक्त नुल खुलने के दौरान बिजली को आधे घंटे तक बंद करने की मांग कि गई है. इसके लिए निगम आयुक्त विश्वदीप ने बिजली विभाग के अफसरों को पत्र लिखा है। रायपुर निगम आयुक्त विश्वदीप का कहना है कि गर्मियों में पानी की जरूरत बढ़ने पर लोग टुल्लू पंप का इस्तेमाल करते हैं, इस कारण अंतिम छोर तक पर्याप्त मात्रा में जल आपूर्ति नहीं हो पाती है, जिससे लगातार अस्थायी जलसंकट के संबंध में शिकायते प्राप्त हो रही है. सभी नागरिकों को पर्याप्त मात्रा में जल की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए जलप्रदाय की समयावधि सुबह 6:15 से 6:45 और शाम 6:15 से 6:45 बजे तक प्रतिदिन 1 मई से 15 जून 2025 तक प्रभावित स्थानों पर विद्युत सप्लाई बंद रखा जाना उचित होगा। इन क्षेत्रों में बिजली बंद करने की मांग मोचीपारा, सूर्यानगर, डबरापारा, बुनियाद नगर, विजय नगर, सतनामीपारा, बधवा तालाब पार का क्षेत्र, केबिनपारा, रामेश्वर नगर, दीनदयाल नगर, आकाश गैस गोडाउन क्षेत्र, संत कबीरदास वार्ड क्रमांक 03, यतियतन लाल गार्ड वार्ड क्रमांक 04, बंजारी माता यार्ड वार्ड क्रमांक 05, नेताजी कन्हैया लाल बंजारी वार्ड क्रमांक 15, नगर पट्टी शिवानंद नगर, वीर शिवाजी वार्ड क्रमांक 16, ठक्कर बापा वार्ड क्रमांक 17, बाल गंगाधर तिलक वार्ड क्रमांक 18, शंकर नगर वार्ड क्रमांक 30, मदर टेरेसा वार्ड क्रमांक 47, ब्राम्हणपारा वार्ड क्रमांक 44, डॉक्टर विपिन बिहारी सूर वार्ड क्रमांक 64, महंत लक्ष्मी नारायण दास वार्ड क्रमांक 42, आदर्श नगर, महेश कॉलोनी, पुराना श्रीनगर क्षेत्र, दीक्षा नगर, तुलसी नगर, पार्वती नगर, प्रेम नगर, गुद्धियारी, शिवानंद नगर सेक्टर 03 और 04, अशोक नगर, उपरधारा, हनुमान पारा, दुर्गा नगर, गंगा नगर, न्यू शांति नगर, खम्हारडीह, श्याम नगर, सिविल लाइन, जय काली चौक, बलदाई गली, धोबीपारा सामुदायिक भवन, धोबीपारा, पंचपथ पारा चौक, सारथी चौक, मठपारा कुम्हारा पारा (आदर्श नगर के पास), मठपारा बजरंग चौक, दोमर पारा, गभरापारा (झूमुक लाल महोबिया स्कूल के पास), हनुमान नगर, चन्द्रशेखर नगर, करण नगर, पी एस सिटी नगर, भक्त माता कर्मा वार्ड क्रमांक 67, पण्डित वामन राव लाखे वार्ड क्रमांक 66, डॉ. खूबचंद बघेल वार्ड क्रमांक 68, मोरेश्वर राय गद्रे वार्ड क्रमांक 59, चन्द्रशेखर आजाद वार्ड क्रमांक 60, शहीद राजीव पाण्डेय वार्ड क्रमांक 62, शहीद ब्रिगेडियर उस्मान वार्ड क्रमांक 63, महामाया मंदिर वार्ड क्रमांक 65, शहीद मनमोहन सिंह वार्ड क्रमांक 23, सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड क्रमांक 24, शहीद नायक वार्ड क्रमांक 03, डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम वार्ड क्रमांक 19, रामकृष्ण परमहंस वार्ड क्रमांक 20, माधवराव सप्रे वार्ड क्रमांक 69, कुशाभाउ ठाकरे वार्ड क्रमांक 07, डॉ. भीमराव अंबेडकर वार्ड क्रमांक 11, लाल बहादुर शास्त्री वार्ड क्रमांक 51, श्रीराम नगर, शिव नगर, संतोषी नगर क्षेत्र, मठपुरैना क्षेत्र, संजय नगर क्षेत्र, टिकरापारा क्षेत्र, मठपारा क्षेत्र, महंत तालाब क्षेत्र, ज्योति नगर, आम बगीचा क्षेत्र, गोपाल नगर गली नंबर 01 और 02, गोकुल नगर गली नंबर 05, खपरा भट्टी, भीम नगर, संकल्प वाटिका क्षेत्र, बगीचा क्षेत्र, प्रीतम नगर, छोटा अशोक नगर, बड़ा अशोक नगर, विकास नगर, साईनाथ कॉलोनी, छोटा भवानी नगर, बड़ा भवानी नगर क्षेत्र, सत्यम विहार कॉलोनी की गली नंबर 01 से 05 तक, यादव कॉलोनी, शिवाजी नगर, द्वारिका विहार, दया नगर, दुबे कॉलोनी, कापा बस्ती, ब्रम्हदेव नगर एवं सूरज नगर।
Popular posts
एक विवाह ऐसा भी…. बेटे की मौत के बाद सास-ससुर ने बहू का किया कन्यादान, हर तरफ हो रही जमकर तारीफ
Image
रायपुर आईजी-एसएसपी ने ली जिले के पुलिस अधिकारियों की बैठक, राजधानी में बढ़ते अपराध, सुरक्षा व्यवस्था के साथ आगामी विस सत्र को लेकर हुई चर्चा…
Image
पूर्व मंत्री अमरजीत भगत गिरफ्तार, खाद बीज संकट पर CM साय को ज्ञापन देने जाते समय पुलिस ने पकड़ा
Image
मंत्री रामविचार नेताम के खिलाफ प्रधानमंत्री को भेजी गई शिकायत फर्जी निकली : कथित शिकायतकर्ता आया सामने, कहा- आरएसएस और भाजपा को बदनाम करने का षड्यंत्र
Image
छत्तीसगढ़ के लिए मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट.. इन 13 जिलों में अगले 24 घण्टों में होगी मूसलाधार बारिश,