आज दिनांक 07.5.2025 को शासकीय हाई स्कूल में दसवीं कक्षा में सर्वोच्च अंक पाने वाले बच्चों को नगद इनाम दिया गया
। आज दिनांक 7.5.2025 को शासकीय हाई स्कूल उरला में दसवीं में सर्वोच्च अंक पाने वाले कुमारी शालिनी दिवाकर 92.33% परसेंट विक्रांत यादव 85.33% सोहन साहू व दर्जनो बहनो व भाईओ ने 70% अधिक अंक प्राप्त कर आपने व हमारे शासकीय हाई स्कूल उरला का गौरवान्वित किया वार्ड पार्षद बेदराम साहू ने पुष्प गुच्छ व 1100 नगद ईनाम दे उत्सववर्धन किया पार्षद बेदराम साहू ने बताया हमारे उरला स्कूल अभावग्रस्त है जिसके बाउंड्रीवाल निर्माण व 12 वी कक्षा तक उन्नयन के लिए पिछले लगातार 03 वर्षो से विधायक मंत्री छ.ग.शासन के बंगलो का चक्कर काट रहे है फिर अभी तक दोनो मांग पुरा नही किया गया है, उसके बावजूद हमारे बच्चे अच्छे अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन कर रहे है आज पुनः हम शाला परिवार शासन मांग करते है स्कूल परिसर का बाउंड्रीवाल निर्माण कार्य व हाईस्कूल को उन्नयन करते हुए 12वी कक्षा किये जाये नही तो भविष्य मे आंदोलन किया जावेगा इस मौखे पर मुख्य रूप से हाई स्कूल प्राचार्य अनिल कुमार देवांगन, बंजारी मण्डल अध्यक्ष भागीरथी यादव जी, शाला विकास समिति अध्यक्ष भूपेंद्र गायकवाड, वार्ड क्र 29 छाया पार्षद डोमेश देवांगन, जीवन साहू, रामपाल साहू, ओमप्रकाश साहू, आदि उपस्थित थे। भवदीय :- बेदराम साहू पार्षद वार्ड क्र 05 उरला