सुशासन तिहार का इंडोर स्टेडियम में लगा समाधान शिविर, 1413 आवेदनों का हुआ त्वरित निराकरण, महापौर मीनल चौबे ने अधिकारियों से कहा- कमरे में बैठकर नहीं, फील्ड में जाकर करें कार्य
रायपुर। आज सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के आदेशानुसार एवं उपमुख्यमंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग अरूण साव के निर्देशानुसार नगर पालिक निगम रायपुर द्वारा जोन 4 के 7 वार्डों के लिए सरदार बलवीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में सुशासन तिहार समाधान शिविर लगाया गया। जिसमें रायपुर दक्षिण विधायक सुनील सोनी, उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा, महापौर मीनल चौबे, सभापति सूर्यकांत राठौड़, आयुक्त विश्वदीप, एसडीएम नंद कुमार चौबे, एमआईसी सदस्य मनोज वर्मा, अगर गिदवानी, संजना हियाल, जोन 4 अध्यक्ष मुरली शर्मा, जोन 5 अध्यक्ष श्री अम्बर अग्रवाल, पार्षद अजय साहू, आकाश तिवारी, अर्जुमन बेबर की उपस्थिति में नगर निगम एवं विभिन्न शासकीय विभागों के अधिकारियों द्वारा उपस्थित नागरिको को सुशासन तिहार के प्रथम चरण में 8 से 11 अप्रैल तक जोन 4 के 7 वार्डों में लगे शिविर में आमजनता से प्राप्त सभी 1413 आवेदनो, 1203 मांगो, 210 शिकायतो का शत प्रतिशत गुणवत्ता पूर्ण त्वरित समाधान द्वितीय चरण में 12 अप्रैल से 4 मई के माय करने की प्रकरणवार विस्तृत समाधान की जानकारी मंच से दी गई।
सुशासन तिहार समाधान शिविर का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन कर दक्षिण विधायक सुनील सोनी, उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा, महापौर मीनल चौबे, सभापति सूर्यकांत राठौड़, आयुक्त विश्वदीप ने किया। रायपुर दक्षिण विधायक सुनील सोनी, उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा, महापौर मीनल चौबे, सभापति सूर्यकांत राठौड, एमआईसी सदस्य मनोज वर्मा, अमर गिदवानी, संजना हियाल, जोन 4 अध्यक्ष मुरली शर्मा, जोन 5 अध्यक्ष अम्बर अग्रवाल, पार्षद अजय साहू ने मंच से उतरकर फाफाडीह निवासी दिव्यांग नागरिक हेमंत दीप को समाज कल्याण विभाग में आवेदन करते ही प्राप्त नई ट्रायसिकल ससम्मान प्रदत्त की। वहीं 3 श्रवण बाधित नागरिको दिनेश कुमार सोनी, माधवी सोनी, निषाद को तत्काल आवेदन करते ही श्रवण यंत्र मंच पर प्रदत्त किये गये, श्रम विभाग ने 2 नागरिको को आवेदन करते ही श्रमिक पंजीयन कार्ड बनाकर प्रदत्त किये। अतिथियों ने महिला एवं बाल विकास विभाग के स्टॉल में जाकर नवजात शिशुओं का अन्न प्रासन्न कराया।