बेटी को सुलाने गए पापा की खुद ही लग गई आंख, जब कमरे में आई मां तो बच्ची को देख हो गई शॉक, बजा दी पति की बैंड!
अगर आप वर्किंग महिलाएं हैं तो इस बात से जरूर रिलेट करेंगी कि पति के ऊपर बच्चे छोड़कर जाना कितना रिस्की होता है। खासकर बच्चों को उनके पास सोने के लिए छोड़कर जाना। अक्सर वो लापरवाही करते हैं और बच्चों का ध्यान रखने के बजाए या तो अपने काम में बिजी रहते हैं या मैच देखने में चूर होते हैं। एक ऐसा ही क्यूट वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें मां नन्ही बेटी को पापा के भरोसे सोने के लिए छोड़कर जाती है। लेकिन जब वो आधी रात में कमरे में बच्ची का हाल चाल देखने आती है तो नजारा देखकर चौंक जाती है। पति की लापरवाही देख पत्नी हुई गुस्सा वीडियो में दिखाई देता है कि मां बच्चे को पापा के पास सोने के लिए छोड़कर आती है। ताकि वो उसे सुला सके और मां के आने तक उसका ख्याल रखे। लेकिन पापा अपनी ही नींद में मस्त होता है और खर्राटे मारकर सो रहा होता है। जब मम्मी चुपके से कमरे में जासूसी करने के लिए एंट्री लेती है तो वो नजारा देखकर शॉक हो जाती है। दरअसल, बच्ची सोने के बजाए पापा का फोन चला रही होती है। नन्ही गुड़िया पापा को सुलाकर फोन में मगन होती है। बगल में लेटे पापा को इस बात की कोई भनक नहीं होती है। जब मां ये सब देखती है तो गुस्से में चिल्ला कर एक टिशू पेपर बॉक्स पति पर फेंक देती है। जिससे उसकी नींद खुल जाती है और वो हक्का-बक्का हो जाता है। वो तुरंत उठकर बैठता है और बेटी को फोन चलाता देख हैरान हो जाता है। बच्ची भी उठकर मासूम बनने की एक्टिंग करती है, जैसे उसने तो कुछ किया ही नहीं और सब पापा की गलती है। ये वीडियो जिसने भी देखा वो बाप-बेटी की नादानी देख हंसता ही रह गया। बच्ची को सुलाने के लिए पापा की ट्रिक ये वीडियो @TheFigen_ नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिस पर करीब 2 करोड़ व्यूज हैं। वीडियो देखकर लोगों ने काफी मजेदार रिएक्शन दिए हैं। एक यूजर ने लिखा, 'बेटी ने खुद सोने के बजाए पापा को ही सुला दिया।' दूसरे ने लिखा, 'लगता है पापा ने बच्ची को सुलाने के लिए नया तरीका ढूंढा है।'