सुशासन तिहार के अंतर्गत आयोजित समाधान शिविर में विधायक पुरंदर मिश्रा की सक्रिय भागीदारी, नागरिकों की समस्याओं के त्वरित समाधान पर दिया विशेष जोर
समाधान शिविर में जनता की समस्याओं का तुरंत समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश रायपुर में सुशासन तिहार के तहत समाधान शिविर आयोजित, जनप्रतिनिधियों ने की सक्रिय भागीदारी निगम अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित निराकरण के निर्देश, जनसुनवाई में उमड़ा जनसैलाब रायपुर नगर निगम द्वारा सुशासन तिहार के अंतर्गत 23 मई 2025 को जोन क्रमांक 07 स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य आमजन की समस्याओं का मौके पर ही समाधान करना एवं शासन की योजनाओं को धरातल पर प्रभावी ढंग से लागू करना था। इस अवसर पर रायपुर के लोकप्रिय विधायक श्री पुरंदर मिश्रा जी ने अपनी विशेष उपस्थिति दर्ज कराते हुए जनता से सीधा संवाद किया और जनसमस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए प्रशासन को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि “सुशासन का असली अर्थ तभी सार्थक होगा जब जनता को बिना भटके, सरल और पारदर्शी सेवा उपलब्ध हो। इस समाधान शिविर का उद्देश्य भी इसी सोच पर आधारित है।” विधायक श्री पुरंदर मिश्रा ने शिविर के दौरान जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि जनता की समस्याएं केवल कागजों तक सीमित न रहें, बल्कि उनका वास्तविक समाधान ज़मीनी स्तर पर हो। उनकी संवादशैली, सहजता और जन-सेवा के प्रति प्रतिबद्धता ने लोगों पर सकारात्मक प्रभाव डाला। कार्यक्रम में सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल, विधायक श्री राजेश मूणत, महापौर श्रीमती मिलन चौबे, निगम आयुक्त, SDM सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी जनप्रतिनिधियों ने नागरिकों की समस्याओं का यथासंभव मौके पर ही निराकरण सुनिश्चित किया। शिविर में जल आपूर्ति, साफ-सफाई, पेंशन, राजस्व, कर, स्वास्थ्य और नागरिक सुविधा से संबंधित सैकड़ों आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से अधिकांश का त्वरित निराकरण किया गया। शेष मामलों पर समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। विधायक पुरंदर मिश्रा जी की सक्रियता, संवेदनशीलता और जनसरोकारों के प्रति समर्पण भाव ने इस समाधान शिविर को और भी प्रभावी बना दिया। क्षेत्र के नागरिकों ने उनके प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि “ऐसे जनप्रतिनिधि ही वास्तव में जनता की आवाज़ बनते हैं।” शिविर की सफलता को देखते हुए रायपुर नगर निगम द्वारा भविष्य में अन्य जोनों में भी इसी प्रकार के समाधान शिविरों के आयोजन की योजना बनाई जा रही है।