“संवाद से हो रहा समाधान जिससे सुशासन की राह होगी आसान”
आज विधानसभा क्षेत्र के नगर पालिका परिषद अभनपुर में सुशासन तिहार 2025 संवाद से समाधान के तहत आयोजित समाधान शिविर में ऊर्जावान सांसद श्री Brijmohan Agrawal जी के साथ शामिल हुआ.. समाधान शिविर में सुशासन तिहार के प्रथम चरण में प्राप्त हुए आवेदनों पर समीक्षा एवं त्वरित निर्णय लिए गए हैं एवं उपस्थित जन की समस्याओं को सुना और विभागीय अधिकारियों को त्वरित निराकरण हेतु निर्देशित कर निराकरण कराया.. शिविर में हर समस्या का समाधान होने से जनता के चेहरे में नई मुस्कान आ रही हैं.. इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का निरक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए.. एवं अभनपुर नगर की मांगों के अनुरूप गार्डन,खेलमैदान एवं पेयजल की समस्या पर घोषणाएं की गई.. मुख्यमंत्री श्री Vishnu Deo Sai जी के नेतृत्व में पुरे प्रदेश में सुशासन तिहार 2025 का आयोजन किया जा रहा है.. इस अवसर पर भाजपा पदाधिकारी, जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी-कर्मचारी, कार्यकर्ता साथी सहित बड़ी संख्या में गणमान्यजन प्रमुख रुप से उपस्थित हुए..