प्रदेश में अगले 5 दिनों तक होगी भारी बारिश, इन जिलों में जमकर बरसेंगे बादल, Alert
छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज अब बदलने की ओर है। आगामी कुछ दिनों में पूरे प्रदेश में हल्की से लेकर मध्यम बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक राज्य के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश का अनुमान जताया है। सूरजपुर और बलरामपुर-रामानुजगंज में बिजली गिरने और हैवी रेन का यलो अलर्ट है। अन्य 31 जिलों में सिर्फ बिजली गिरने का यलो अलर्ट है। मौसम विभाग के अनुसार, छत्तीगढ़ की राजधानी रायपुर और सरगुजा संभाग में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी किया है। इसके साथ ही रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, कोरिया, बलरामपुर-रामानुजगंज, सूरजपुर, बस्तर, दंतेवाड़ा समेत प्रदेश के अन्य कई स्थानों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है। मानसून के केरल पहुंचने की सामान्य तारीख 1 जून है। इस साल 8 दिन पहले यानी 24 मई को ही केरल पहुंच गया था। मानसून के लौटने की सामान्य तारीख 15 अक्टूबर है। अगर इस साल अपने नियमित समय पर ही लौटता है तो मानसून की अवधि 145 दिन रहेगी। इस बीच मानसून ब्रेक की स्थिति ना हो तो जल्दी आने का फायदा मिलता सकता है।