1 नवंबर को सरकारी छुट्टी का ऐलान, बंद रहेंगे सरकारी दफ्तर, स्कूल-कॉलेज
स्कूली बच्चों के लिए बड़ी खुशखबरी है। प्रदेश सरकार ने 1 नवंबर को अवकाश घोषित किया है। इसे लेकर आदेश जारी हो गया है। बता दें कि हाल ही में दिवाली और छठ की छुट्टी खत्म हुई है। वहीं अब 1 नवंबर यानी शनिवार को छुट्टी मिलने से बच्चों की मौज ही मौज हो गई। ( CG News) आदेश के अनुसार सभी शैक्षणिक संस्थानों में अवकाश घोषित किया है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) ने आज शुक्रवार को आदेश जारी किया। बंद रहेंगे सरकारी दफ्तर जारी आदेश के अनुसार, शनिवार, 1 नवंबर 2025 को राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में प्रदेश के सभी सरकारी, गैर-सरकारी, अनुदान प्राप्त और निजी शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे। जीएडी के आदेश में उल्लेख किया गया है कि यह अवकाश स्थानीय/सामान्य अवकाश के रूप में लागू होगा। राज्य स्थापना दिवस पर राजधानी रायपुर सहित सभी जिलों में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। हालांकि बैंक खुले रहेंगे।