इंस्टाग्राम रील के चक्कर में पहुंच गए थाने, चलती कार में 6 युवकों को स्टंट करना पड़ा भारी… पुलिस ने ठोका इतने हजार का जुर्माना
• devendra kumar
सोशल मीडिया पर वायरल होने की होड़ युवाओं को किस हद तक ले जा सकती है इसका एक बड़ा उदाहरण दंतेवाड़ा में देखने को मिला है। दंतेवाड़ा में इंस्टाग्राम पर रील वायरल करने की कोशिश में छह युवकों ने चलती कार से स्टंट किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो सामने आने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवकों को तलब किया और मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 3100 रुपये का जुर्माना लगाया। ये खतरनाक स्टंट किया न केवल उनके लिए जानलेवा साबित हो सकता था बल्कि दूसरों की जान को भी खतरे में डाल सकता था।
दरअसल इन युवकों ने चलती कार का दरवाजा खोलकर उसमें से बाहर लटकते हुए स्टंट किया और उसे रिकॉर्ड कर इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया। वीडियो जैसे ही वायरल हुआ वैसे ही यातायात पुलिस की नजर इस पर पड़ गई। जानकारी मिलने पर ट्रैफिक पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की और वीडियो के आधार पर युवकों की पहचान कर उनको गिरफ्तार किया।
मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं के तहत कार्रवाई
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सभी छह युवकों को थाने बुलाकर पूछताछ की गई। पूछताछ में युवकों ने बताया कि उन्होंने ये वीडियो सिर्फ ‘फन’ के लिए बनाया था और उन्हें इसके खतरनाक परिणामों का अंदाजा नहीं था। हालांकि, पुलिस ने इसे हल्के में नहीं लिया और मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं के तहत सभी के खिलाफ कार्रवाई की।
