पीसीसी चीफ बैज का सरकार पर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के आवास बेचने का आरोप, कहा- गरीबों के घर छीनना चाह रही है बीजेपी…
• devendra kumar
रायपुर. पीसीसी चीफ दीपक बैज ने भाजपा सरकार पर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के आवास बेचने का गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि भाजपा फिर से गरीबों का मकान तोड़ने जा रही है. भाजपा सेजबहार में 13 एकड़ में निर्मीत किए गए हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी बनकर उसे बेचना चाह रही है. 40 सालों में बने 300 से ज्यादा मकान, पीएम आवास के योजना के हैं. हाउसिंग बोर्ड का घर बेचकर गरीबों के आवास को छीनना चाह रही है.
गृहमंत्री के बयान पर बैज का पलटवार
गृहमंत्री विजय शर्मा ने आत्मसमर्पित नक्सलियों की जानकारी सार्वजनिक करने के मुद्दे पर कहा था कि सबके सामने आत्मसमर्पण हुआ, नक्सली सामने हैं, उनके नाम सामने हैं, अब और कैसे सार्वजनिक होना चाहिए. इस बयान पर पलटवार करते हुए पीसीसी चीफ दीपक बैज ने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार में एक रसोईया की हत्या कर दी गई, जो अपने गाय-बैल लेकर नहाने गया था. उन्होंने कहा कि विजय शर्मा ऐसे आरोपों से नहीं बच सकते हैं और उन्हें सार्वजनिक करना चाहिए.
