फेसबुक पर कांग्रेसियों के आपत्तिजनक पोस्ट पर भाजपा ने पुलिस को आवेदन सौंपा, कड़ी कार्रवाई की मांग
• devendra kumar
रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के रायपुर (ग्रामीण) विधायक मोतीलाल साहू और रायपुर शहर जिला भाजपा अध्यक्ष रमेश सिंह ठाकुर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने सिविल लाइन्स थाने में पहुंचकर कांग्रेस समर्थकों द्वारा 'भूपेश है तो भरोसा है' आईडी से फेसबुक पर किए गए जातिसूचक आपत्तिजनक व निंदनीय पोस्ट को तत्काल हटाने व फेसबुक आईडी ब्लॉक कर दोषी लोगों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने अपना आवेदन सौंपकर कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा राजनीतिक गुटबाजी के तहत प्रदेश में जातिगत विद्वेष और अराजकता फैलाने की कोशिश की जा रही है। इस फेसबुक आईडी में पोस्ट किए गए गाने के जरिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं साहू समाज को अपमानित करने की साजिश की जा रही है। भाजपा जिला इकाई के पदाधिकारियों द्वारा आवेदन सौंपकर कहा है कि यह पोस्ट घोर आपत्तिजनक है और जातीय व सामाजिक विद्वेष के चलते प्रदेश में अराजकता फैल सकती है।
भाजपा विधायक श्री साहू ने बाद में पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि पुलिस से उक्त फेसबुक आईडी को तत्काल ब्लॉक करने की मांग की गई है, साथ ही ऐसी आईडी चलाने वालों को जेल की सलाखों में डाला जाए ताकि प्रदेश में शांति, सद्भाव कायम रहे।
इस अवसर पर प्रवीण साहू, रोहित साहू, संतोष साहू, हर्ष साहू, हेमंत साहू, समेत सभी समाज के लोग उपस्थित थे।
