मोदी के दौरे से पहले छत्तीसगढ़ में सियासत, PCC चीफ दीपक बैज ने प्रधानमंत्री से पूछे ये 10 सवाल, बोले- झूठा वादा कर सत्ता..
रायपुर। CG Political News: प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) के अध्यक्ष दीपक बैज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी 1 नवंबर को छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस पर होने वाले दौरे से पहले बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के स्वागत में राज्य सरकार करोड़ों रुपए फूंक रही है, जबकि जनता के मूल मुद्दे अब भी अधूरे हैं। बैज ने भाजपा पर झूठे वादों के जरिए सत्ता हासिल करने का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री मोदी से 11 सवाल पूछे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता अब जवाब चाहती है, क्योंकि भाजपा की “डबल इंजन सरकार” केवल प्रचार में व्यस्त है, ज़मीनी काम नजर नहीं आ रहा। एक लाख युवाओं को नौकरी देने का वादा किया गया था, वह पूरा क्यों नहीं हुआ? संविदा कर्मचारियों को 100 दिनों में नियमित करने का वादा क्या सिर्फ घोषणा थी? सभी विवाहित महिलाओं को ‘महतारी वंदन योजना’ का लाभ देने की बात की गई थी, लेकिन अभी तक केवल 45 लाख महिलाओं को ही पैसा मिला — बाकी कब मिलेगा? सुशासन का वादा किया था, लेकिन लूट, हत्या, बलात्कार, और अपराध बढ़े हैं — इसके लिए कौन जिम्मेदार है? घुसपैठियों पर रोक लगाने की बात होती है, पर केंद्र में आपकी ही सरकार है — जिम्मेदारी कौन लेगा? पूरे धान की खरीद का वादा किया गया था, लेकिन सेंट्रल पूल से धान नहीं खरीदा जा रहा — क्यों? प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत साढ़े 18 लाख घर देने का वादा किया था, उसका क्या हुआ? किसानों को डीएपी-यूरिया की किल्लत है, MSP के साथ 3286 रुपये में धान खरीद क्यों नहीं हो रहा? डबल इंजन की सरकार बनने के बाद महादेव सट्टा ऐप को बंद करने के लिए क्या कार्रवाई हुई? नकली होलोग्राम वाली शराब की बिक्री क्यों हो रही है, इसकी कमाई किसकी जेब में जा रही है? छत्तीसगढ़ बिजली उत्पादक राज्य है, फिर भी जनता को महंगी बिजली क्यों दी जा रही है?