कल सुबह नुवा पुडा विधानसभा के लिए उत्कल समाज के टीम होगी रवाना
। दिनांक : 05 नवम्बर 2025 स्थान - रायपुर *कल सुबह नुआपड़ा विधानसभा के लिए उत्कल समाज की टीम होगी रवाना* रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री पुरंदर मिश्रा जी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में कल सुबह 6 नवम्बर को उत्कल समाज के कार्यकर्ताओं की टीम भाजपा प्रत्याशी श्री जय ढोलकिया जी के समर्थन में नुआपड़ा विधानसभा क्षेत्र के चुनाव प्रचार हेतु रवाना होगी। जगन्नाथ मंदिर परिसर से रवाना होने वाली इस टीम में लगभग 40 कार्यकर्ता शामिल रहेंगे, जिनमें प्रमुख रूप से वकील तांडी, बसंत बाघ,,गोपाल सोना सहित अन्य समाजसेवी सदस्य सम्मिलित हैं। विधायक श्री पुरंदर मिश्रा जी ने कहा कि— “नुआपड़ा की जनता भाजपा के प्रति आस्था रखती है, और कार्यकर्ताओं का यह दल वहाँ जाकर विकास और सुशासन का संदेश जन-जन तक पहुँचाएगा।”