राज्योत्सव पर आसमान में गूंजा जय जोहार विधायक पुरंदर मिश्रा ने देखा वायु सेना की शौर्य गाथा का शानदार प्रदर्शन
। दिनांक - 5 नवंबर 2025 स्थान - रायपुर *राज्योत्सव पर आसमान में गूंजा ‘जय जोहार’, विधायक पुरंदर मिश्रा ने देखा वायुसेना की शौर्यगाथा का शानदार प्रदर्शन* *“सेंध जलाशय के ऊपर सूर्यकिरण टीम का रोमांचक प्रदर्शन, विधायक पुरंदर मिश्रा ने कहा – यह छत्तीसगढ़ के गौरव का क्षण”* सेंध जलाशय के ऊपर सूर्यकिरण टीम के अद्भुत एयर शो ने छत्तीसगढ़ के 25वें राज्योत्सव को बनाया अविस्मरणीय रायपुर - छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना की रजत जयंती के अवसर पर नवा रायपुर के सेंध जलाशय के ऊपर भारतीय वायुसेना की प्रसिद्ध सूर्यकिरण एरोबैटिक टीम ने रोमांचक एयर शो का प्रदर्शन किया। इस गौरवशाली अवसर पर विधायक श्री पुरंदर मिश्रा भी उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि “यह एयर शो छत्तीसगढ़ की पहचान, गर्व और आत्मविश्वास का प्रतीक है। वायुसेना के जाबांज पायलटों का प्रदर्शन न केवल प्रेरणादायक है, बल्कि हर छत्तीसगढ़वासी के दिल में देशप्रेम की भावना को और प्रबल करता है।” विधायक पुरंदर मिश्रा ने उप राष्ट्रपति श्री सी.पी. राधाकृष्णन, राज्यपाल श्री रमेन डेका, मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के साथ एयर शो का आनंद लिया। उन्होंने कहा कि “राज्योत्सव जैसे महत्वपूर्ण दिन पर जब छत्तीसगढ़ का आकाश तिरंगे के रंगों से सराबोर हुआ, वह दृश्य हर नागरिक के लिए गर्व का क्षण था।” *वायुसेना की शौर्यगाथा का प्रतीक बना सेंध जलाशय* एयर शो के दौरान सूर्यकिरण टीम के नौ हॉक मार्क-123 फाइटर विमानों ने आसमान में दिल, डायमंड, लूप और कॉम्बैट जैसे कई शानदार फॉर्मेशन बनाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। फाइटर विमानों द्वारा जब तिरंगे की आकृति बनाई गई, पूरा परिसर “भारत माता की जय” और “जय जोहार” के नारों से गूंज उठा। छत्तीसगढ़ निवासी स्क्वाड्रन लीडर गौरव पटेल ने अपने विमान से ‘जय जोहार’ और ‘छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया’ का उद्घोष किया — यह पल हर दर्शक के लिए भावनात्मक और गर्व से भरा रहा। *विधायक मिश्रा ने बताया – प्रेरणा, अनुशासन और साहस का संगम* एयर शो देखने के बाद विधायक पुरंदर मिश्रा ने कहा कि “सूर्यकिरण टीम का प्रदर्शन केवल रोमांच नहीं, बल्कि यह भारत की सैन्य क्षमता, अनुशासन और आत्मबल का जीवंत उदाहरण है। इसने युवाओं को साहस और राष्ट्रसेवा की प्रेरणा दी है।” उन्होंने वायुसेना के सभी अधिकारियों और पायलटों को राज्य की ओर से धन्यवाद देते हुए कहा कि “छत्तीसगढ़ के 25वें स्थापना दिवस पर इससे बेहतर सम्मान देश को नहीं मिल सकता था।” *सूर्यकिरण टीम की अद्भुत प्रस्तुति* करीब एक घंटे तक चले शो में विमानों ने न केवल आकाश को तिरंगे रंगों से सजाया, बल्कि हवाई करतबों से दर्शकों का दिल जीत लिया। विंग कमांडर ए.वी. सिंह के नेतृत्व में हेलीकॉप्टर यूनिट ने ‘आदिदेव’ ऑपरेशन के तहत स्काई और स्लिपरी रेस्क्यू डेमो प्रस्तुत किया, जिसमें गरुड़ कमांडोज़ ने केवल 15 मीटर की ऊंचाई से रस्सी के सहारे उतरकर वास्तविक युद्ध जैसी दक्षता का प्रदर्शन किया। *‘सूर्यकिरण’ – भारत की आकाशगंगा में चमकता गौरव* विधायक पुरंदर मिश्रा ने कहा कि “‘सूर्यकिरण’ टीम का इतिहास गौरवशाली है। यह एशिया की एकमात्र नौ-विमानों वाली एरोबैटिक टीम है, जिसने 1996 से अब तक 700 से अधिक शो किए हैं। यह टीम अनुशासन, एकता और उत्कृष्टता की मिसाल है।” उन्होंने आगे कहा कि “छत्तीसगढ़ जैसे उभरते राज्य में इस तरह का आयोजन युवाओं में देशभक्ति और आत्मविश्वास दोनों को मजबूत करता है। आज का दिन प्रदेश के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज रहेगा।” *छत्तीसगढ़ का गौरवपूर्ण क्षण* कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा, मंत्रीगण, सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल और अनेक जनप्रतिनिधियों के साथ प्रदेशभर से नागरिक उपस्थित रहे। एयर शो समाप्त होने के बाद विधायक पुरंदर मिश्रा ने वायुसेना के पायलटों से भेंट कर उनका अभिनंदन किया और उन्हें छत्तीसगढ़ राज्य की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया।