सुशासन दिवस पर अटल जी को किया नमन उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा ने दिया भावपूर्ण श्रद्धा सुमन अर्पण
• devendra kumar
।
दिनांक - 25 दिसम्बर 2025
स्थान - रायपुर
*“सुशासन दिवस पर अटल जी को नमन: उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा ने किया भावपूर्ण श्रद्धासुमन अर्पण”*
*“अटल विचारों को किया नमन: पुरंदर मिश्रा ने कहा—सुशासन और राष्ट्रसेवा का प्रतीक हैं अटल जी”*
रायपुर - भारत रत्न, राष्ट्रकवि एवं सुशासन के प्रतीक श्रद्धेय स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी की 101वीं जयंती—सुशासन दिवस के अवसर पर राजधानी रायपुर के अवंति विहार कॉलोनी स्थित अटल चौक (एटीएम चौक) में उनकी प्रतिमा के समक्ष उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा ने पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धापूर्वक नमन किया।
नगर पालिक निगम रायपुर के संस्कृति विभाग के तत्वावधान में एवं जोन क्रमांक 03 के सहयोग से आयोजित इस गरिमामय कार्यक्रम में विधायक पुरंदर मिश्रा ने अटल जी के विचारों, आदर्शों और सुशासन की विरासत को स्मरण किया। उन्होंने कहा कि “अटल बिहारी वाजपेयी जी का संपूर्ण जीवन राष्ट्रसेवा, लोकतांत्रिक मूल्यों और समावेशी विकास का प्रतीक है। उन्होंने राजनीति को शुचिता, संवाद और संवेदना से जोड़ा।”
पुरंदर मिश्रा ने कहा कि “अटल जी के नेतृत्व में देश ने स्थिरता, विकास और वैश्विक सम्मान की नई ऊंचाइयों को छुआ। आज भी उनके विचार जनप्रतिनिधियों और युवाओं—दोनों के लिए मार्गदर्शक हैं।”
कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों एवं नगर निगम अधिकारियों ने अटल जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।
अटल बिहारी वाजपेयी जी की विचारधारा और सुशासन की विरासत भारतीय लोकतंत्र को सदैव दिशा देती रहेगी।
