लॉकडाउन का सदुपयोग / पेंटिंग बना रहे विवेक अग्निहोत्री, इन्हें बेचकर दैनिक वेतन भोगियों के लिए फंड जमा केरेंगे

बॉलीवुड डेस्क. कोरोनावायरस के प्रकोप के चलते फिल्म इंडस्ट्री में लॉकडाउन हो गया है। फिल्म रिलीज के साथ-साथ सभी तरह की शूटिंग और प्रोडक्शन पर भी रोक लगी हुई है। कई बॉलीवुड सेलेब्स इस वक्त का इस्तेमाल अपनी क्रिएटिविटी को निखाने में कर रहे हैं। मसलन, 'द ताशकंद फाइल्स' जैसी हिट फिल्म दे चुके फिल्ममेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री इन दिनों पेंटिंग बनाने में व्यस्त हैं, जिन्हें बेचकर वे दैनिक वेतन भोगियों के लिए पैसा इकठ्ठा करेंगे।


क्रू मेंबर्स का भी ध्यान रख रहे विवेक 
एक बातचीत में विवेक ने कहा, "फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई लोग हैं, जिनकी आजीविका प्रभावित हुई है। मैं ये पेंटिंग उनके लिए बेचूंगा।" लॉकडाउन से पहले विवेक अपनी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' की शूटिंग की तैयारी में लगे हुए थे। यह फिल्म 16 मार्च से फ्लोर पर आनी थी। लेकिन ऐन मौके पर इसे कैंसिल करना पड़ा। इसके चलते उनकी टीम के करीब 100 सदस्यों के पास कोई काम नहीं बचा। विवेक की मानें तो वे उनका भी ख्याल रख रहे हैं। वे कहते हैं, "मेरी टीम के 100 से ज्यादा सदस्यों के पास कोई काम नहीं बचा। इसलिए मैं उनका ख्याल भी रख रहा हूं।" गौरतलब है कि फिल्म की शूटिंग जम्मू-कश्मीर, दिल्ली और मुंबई में होनी थी। 


विवेक ने जूनियर आर्टिस्ट्स के फेडरेशन, आर्ट डिपार्टमेंट, स्टंटमैनों और दूसरे तकनीशियनों के साथ भी टाईअप किया है और उनके लिए अपने संपर्क वाले एनजीओज के जरिए फंड जुटाने की कोशिश कर रहे हैं। वे कहते हैं, "मैं सीमित तरीकों से मदद कर सकता हूं, लेकिन उम्मीद है कि इससे दूसरों को भी प्रेरणा मिलेगी।"


एक पेंटिंग बनाने में लगते हैं दो दिन
विवेक की मानें तो उन्हें एक पेंटिंग बनाने में दो दिन का वक्त लगता है। वे दो पेंटिंग बना चुके हैं और तीसरी पर काम जारी है। वे कहते हैं, "मैं नहीं जानता कि यह लॉकडाउन कितना लंबा चलने वाला है। इसलिए बेहतर है कि मैं खुद को अपने आर्ट में व्यस्त रखूं। खुद को सकारात्मक रखना और अपनी क्रिएटिविटी का सदुपयोग करना बहुत जरूरी है।"