होनहार सकीना को मेडिकल क्षेत्र में रुचि।
• devendra kumar
हाई स्कूल परीक्षा में लाये 72% अंक।
आर के सिंधी स्कूल रामसागरपारा की छात्रा सकीना जहेरा ने दसवीं क्लास में टॉप किया है। छत्तीसगढ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाई स्कूल 2024 दसवीं क्लास में सकीना जेहरा ने 72% अंक हासिल किया है। सकीना जहरा के पिता अमीर हैदर एक पत्रकार और माता रफत बानो हाउसवाइफ है। कड़ी मेहनत और लगन से सकीना ने तीन सब्जेक्ट में डिस्टेंस भी हासिल किया है। सकीना जहेरा की सफलता पर आर के सिंधी स्कूल के सभी शिक्षकों ने खुशी जाहिर की है। सकीना जहेरा ने दसवीं क्लास में अपनी सफलता का श्रेय सभी शिक्षकों और परिवार को दिया है। सकीना जहेरा मेडिकल क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहती है।
