अंधेरे में बड़ी वारदात:रायपुर में सिरफिरे ने आधी रात को 7 गाड़ियों को जलाया, CCTV कैमरों में पेट्रोल लेकर घूमता दिखा, अब गिरफ्तार

 

शनिवार रात करीब 3 बज रहे थे, हर कोई गहरी नींद में था। तभी कुछ लोग आग.. आग... कहकर शोर मचाने लगे। एक दूसरे का दरवाजा पीटकर पड़ोसियों को उठाने लगे। 4 बाइक, 2 कार और 1 जीप आग का गोला बनकर धधक रही थी। किसी की कुछ समझ नहीं आया कि ये कैसे हुआ। तभी मनमोहन नाम के व्यक्ति ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी और पुलिस को बुलाया। मामला स्टेशन रोड से लगे नर्मदापारा इलाके का है। किसी ने यहां गली में खड़ी 7 गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया था। जांच के बाद अब पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले सिरफिरे को पकड़ लिया है।
कार छोड़ छह गाड़ियां पूरी तरह जली
सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने गाड़ियों में लगी आग पर काबू पा लिया। मगर एक कार को छोड़ लगभग सभी 6 गाड़ियां पूरी तरह से जल चुकी थीं। कार के मालिक मनमोहन ने बताया कि मेरी सफेद रंग की सेलेरियो कार हमेशा घर के बाहर ही खड़ी रहती थी। रात को जब मुहल्ले में शोर की वजह से नींद टूटी तो मैं घर की बालकनी में पहुंचा। मैंने देखा कि मेरी कार जल रही थी। मेरे पडोसी रविंद्र कुमार की टाटा इंडिगो का पिछला हिस्सा भी जल गया। पास में ही खड़ी दीपिका नायडू की स्कूटी भी जल गई। सुमन ऑटो सेंटर के पास रखी तीन बाइक भी पूरी तरह जल गई।
चश्मदीद शेष ने बताया कि मैं अपनी जीप हमेशा अपने घर के दरवाजे के पास खड़ी रखता था। बीती रात भी ऐसा ही किया। लोगों ने मेरा दरवाजा खटखटाकर बताया कि मेरी जीप जल रही है। मैंने देखा कि उसकी सीट और गाड़ी के बोनट के अंदर आग लग चुकी थी। लपटों की वजह से मेरे पड़ोस में रहने वाले अश्वनी जंघेल के मकान का एक हिस्सा भी जल गया। लकड़ी के खप्पर वाले मकान में भी नुकसान हुआ। आग किसने लगाई कुछ समझ नहीं आया। मैंने भी पुलिस को सूचना दी। इसके बाद थाने जाकर FIR दर्ज करायी।

Popular posts
रायपुर आईजी-एसएसपी ने ली जिले के पुलिस अधिकारियों की बैठक, राजधानी में बढ़ते अपराध, सुरक्षा व्यवस्था के साथ आगामी विस सत्र को लेकर हुई चर्चा…
Image
मंत्री रामविचार नेताम के खिलाफ प्रधानमंत्री को भेजी गई शिकायत फर्जी निकली : कथित शिकायतकर्ता आया सामने, कहा- आरएसएस और भाजपा को बदनाम करने का षड्यंत्र
Image
एक विवाह ऐसा भी…. बेटे की मौत के बाद सास-ससुर ने बहू का किया कन्यादान, हर तरफ हो रही जमकर तारीफ
Image
ब्राह्मण का जन्म विश्व कल्याण के लिए हुआ है विधायक पुरंदर मिश्रा
Image
अब जनता कहां जाए... रायपुर में बिजली विभाग की लापरवाही ने लोगों को दी टेंशन, चार गुना ज्यादा आ रहा बिल
Image