रायपुर में भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे मुकाबला, इस बार फ्री में देख सकेंगे मैच! जानिए कहां से और कब से खरीद सकेंगे टिकट
रायपुर: Raipur Cricket Match Tickets Price छत्तीसगढ़ के क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक अच्छी खबर है। जी हां एक बार फिर रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में मैच आयोजन होने जा रहा है, जिसका फैन्स को बेसब्री से इंतजार था। खास बात ये है कि इस बार वनडे मैच का अयोजन किया जाएगा, जो भारत और दक्षिण आफ्रीका के बीच 3 दिसंबर को खेला जाएगा। इस मैच के लिए रायपुर क्रिकेट स्टेडियम में तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। वहीं, अब इस मैच की टिकट की दरें भी सामने आ चुकी है। मिली जानकारी के अनुसार 3 दिसंबर को भारत और दक्षिण आफ्रीका के बीच होने वाले वनडे मैच के लिए 22 दिसंबर से टिकट मिलना शुरू हो जाएगा। बताया गया कि दर्शक www.ticketgini.in टिकट खरीद सकेंगे। बात करें टिकट के रेट की तो टिकटों को तीन भागों में बांटा गया, जो सिल्वर, गोल्ड, प्लेटिनम और कॉर्पोरेट बॉक्स की भी व्यवस्था की गई है। आज जारी रेट के अनुसार क्या होगी टिकट की कीमत सिल्वर: 6000 गोल्ड: 8000 प्लैटिनम: 10000 कॉर्पोरेट बॉक्स: 20000 फ्री में ​देख सकेंगे मैच वहीं, स्टूडेंट्स के लिए खास व्यवस्था की गई है। स्टूडेंट्स को 800 रुपए में टिकट दिया जाएगा। साथ ही मैच का आयोजन विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर होने के चलते आसपास के चुनिंदा दिव्यांग लोगों को फ्री में मैच देखने का मौका मिलेगा। 03 दिसंबर को होगा मैच बता दें कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज 30 नवंबर से शुरू होगी। तीन मैचों की इस सीरीज का दूसरा 03 दिसंबर को मुकाबला रायपुर में खेला जाएगा, जिसकी शुरुआत दोपहर 1:30 बजे से होगी। हालांकि टॉस दोपहर 1 बजे होगा। क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह बड़ा मौका है, क्योंकि टीम इंडिया का रायपुर में यह सिर्फ दूसरा वनडे इंटरनेशनल मुकाबला है। गौरतलब है कि रायपुर में यह दूसरा वनडे इंटरनेशनल मुकाबला होगा। इससे पहले 2023 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे इसी मैदान पर खेला गया था, जबकि 2024 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 मुकाबला आयोजित हुआ था। इस तरह 3 दिसंबर को होने वाला मैच छत्तीसगढ़ में तीसरा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट आयोजन बन जाएगा। इसके अलावा यह स्टेडियम पहले भी आईपीएल और लीजेंड क्रिकेट टूर्नामेंट की मेजबानी कर चुका है। रायपुर का अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड यह रायपुर में टीम इंडिया का सिर्फ दूसरा वनडे इंटरनेशनल मुकाबला होगा। इससे पहले 2023 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे खेला गया था। 2024 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 मुकाबला आयोजित हुआ था। 3 दिसंबर का मैच छत्तीसगढ़ में तीसरा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट आयोजन बन जाएगा।