लिव-इन पार्टनर से तंग विधवा ने की खुदकुशी:झांसा देकर साथ रखा,फिर दूसरी लड़की से की शादी; पुलिस ने जेल भेजा, तो देने लगा धमकी
बिलासपुर में विधवा महिला को अपने प्रेम जाल में फंसाकर युवक उसे लिव इन रिलेशनशिप में बतौर पत्नी रखा रहा। फिर बाद में युवक ने दूसरी लड़की से शादी कर ली। इधर, विधवा महिला ने दुष्कर्म का केस दर्ज कराया, तब युवक उसे धमकाने लगा। इससे परेशान होकर महिला को आत्महत्या करने के लिए मजबूर होना पड़ा। पुलिस ने इस केस में आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। मामला तोरवा थाना क्षेत्र का है। देवरीखुर्द निवासी अंजलीदीप (30) के पति रविदीप की कुछ साल पहले मौत हो गई थी। इसके बाद वह अकेली रहती थी। इस दौरान सिविल लाइन क्षेत्र के कस्तूरबा नगर निवासी प्रेमशंकर उर्फ प्रकाश साहू से उसकी जान पहचान हो गई। उसने महिला के विधवा होने का फायदा उठाया। प्रेमशंकर ने महिला से शादी करने का वादा किया और फिर दोनों पति-पत्नी की तरह रहने लगे। करीब 8 माह पहले युवक ने दूसरी लड़की से शादी कर ली। मोबाइल से खुला महिला की आत्महत्या का राज TI सुरेंद्र स्वर्णकार ने बताया कि महिला की मौत के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही थी। जांच के दौरान महिला के परिजन और गवाहों का बयान दर्ज किया गया। साथ ही उसके मोबाइल की भी जांच की गई। मोबाइल से महिला ने प्रेमशंकर को मैसेज किया था, जिससे पता चला कि प्रेमशंकर ने महिला से संबंध बनाकर उसके नाम से बैंक लोन भी ले लिया था। उसके कारण महिला कर्ज से परेशान थी। इतना सब होने के बाद प्रेमशंकर ने उसे धोखा देकर दूसरी लड़की से शादी कर ली। मैसेज में उसने प्रेमशंकर को उसकी हरकतों से तंग आकर आत्महत्या करने की बातें भी लिखी थीं। जांच के बाद पुलिस ने आरोपी प्रेमशंकर के खिलाफ धारा 306 के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
Popular posts
पूर्व कार्यकारिणी भंग, नए विप्र भवन निर्माण का सर्वसम्मति से निर्णय फरवरी में होगी नई कार्यकारिणी की घोषणा – पुरंदर मिश्रा
Image
कुत्तों ने मां जूली की मौत का लिया बदला, नाग-नागिन के साथ हुई भयानक लड़ाई, नागिन ने भी किया हमला, फिल्मी सीन जैसा वीडियो देख उड़ जाएंगे होश
Image
स्काउट-गाइड अध्यक्ष को लेकर विवाद : शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव बोले – बृजमोहन अग्रवाल बड़े भैया हैं, मुलाकात कर दूर करुंगा नाराजगी
Image
युवती बोली- …तू जानता नहीं है कि मैं कौन हूं? फिर साथ रहे 2 युवकों ने सीने में चाकू घोंपकर की हत्या, युवती गिरफ्तार
Image
एक ओर जारी था डिप्टी CM का भाषण तो दूसरी ओर मधुमक्खियों ने कर दिया हमला.. देखें Live वीडियो
Image