युवती बोली- …तू जानता नहीं है कि मैं कौन हूं? फिर साथ रहे 2 युवकों ने सीने में चाकू घोंपकर की हत्या, युवती गिरफ्तार
• devendra kumar
अंबिकापुर। शहर के गांधीनगर वार्ड क्रमांक 7 में शुक्रवार की देर रात एक अधेड़ व्यक्ति की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। उसका शव सुबह मिला। पार्षद विपिन पांडेय की सूचना पर गांधीनगर पुलिस व फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरु की। मृतक के सीने में चाकू (Murder in Ambikapur) के निशान मिले। वहीं पुलिस ने घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किया तो एक युवती व 2 युवक हत्या की वारदात को अंजाम देते नजर आए। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवती को गिरफ्तार कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज में युवती कहती दिखाई दे रही है कि तू मेरे को हाथ कैसे लगाया, तू जानता नहीं है कि मैं कौन हूं। इसके बाद उसकी चाकू मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस आरोपी 2 युवकों की तलाश कर रही है।
गांधीनगर पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान सुभाषनगर के वार्ड क्रमांक 2 बाबरा पेट्रोल पंप के सामने गली में रहने वाले पालपारा निवासी बबलू मंडल 50 वर्ष के रूप में हुई है। मृतक (Murder in Ambikapur) ठेला चलाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था। मृतक के पुत्र दीप मंडल 24 वर्ष ने बताया कि रात 10.30 बजे तक उसके पिता घर के पास ही बैठे थे।
वे घटनास्थल पर कैसे पहुंचे, उसे यह पता नहीं। उसने बताया कि सुबह उसे पता चला कि उसके पिता की लाश गांधीनगर के वार्ड क्रमांक 7 स्थित अंकिता एग सेंटर के पास पड़ी है। इसके बाद वह परिजनों व मोहल्लेवासियों के साथ मौके पर पहुंचा था।
