डिवाइडर से टकराई फॉर्च्यूनर, 5 फीट उछल कर पलटी:लोगों ने विंड ग्लास तोड़कर घायल को बाहर निकाला, नशे में था ड्राइवर
• devendra kumar
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में शहर के नामी डॉक्टर के बेटे ने नशे में रफ ड्राइविंग करते हुए कार को डिवाइडर पर चढ़ा दिया। गाड़ी हवा में करीब 4-5 फीट तक उछली फिर गिरते हुए सड़क पर पलट गई। दुर्घटना के बाद मौजूद लोगों ने कार का विंड ग्लास तोड़कर घायल को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया।
जानकारी के मुताबिक दुर्घटना शनिवार सुबह की है। शहर के न्यूरो सर्जन का बेटा नमन तिवारी कांग्रेस नेत्री सुभद्रा सिंह की कार को काफी तेजी से चला रहा था। प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक कार से वो डीपीएस की तरफ जा रहा था। जैसे ही वो लक्ष्मी मार्केट के पास पहुंचा कार डिवाइडर से टकरा कर पलट गई।
इस दौरान कार ने एक बाइक को भी अपनी चपेट में ले लिया। गनीमत यह रही की बाइक चालक बच गया। एयर बैग खुल जाने से चालक की जान बच गई। लोगों ने तुरंत 112 में फोन करके पुलिस को बुलाया। उतई पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने कार को जब्त कर जांच शुरू कर दी है।
विंड ग्लास तोड़कर निकाला युवकों को
बताया जा रहा है कि नमन नशे में था। दुर्घटना के बाद वो कार के अंदर फंस गया था। इसके बाद लोगों ने बड़ी मुश्किल से ड्राइवर के सामने का विंड ग्लास को तोड़कर घायल को बाहर निकाला। नमन के चेहरे और अन्य जगह काफी चोटें आई हैं।
