छत्तीसगढ़ में अक्टूबर के पहले हफ्ते तक गिरेगा पानी:बस्तर और रायपुर संभाग में बरसेंगे बादल, अगले 2 दिनों तक नया सिस्टम एक्टिव
छत्तीसगढ़ में बिलासपुर, रायपुर और बस्तर संभाग में नए मानसूनी​ सिस्टम का असर दिखाई देगा। श​निवार को हल्की बारिश हो सकती है। ऐसा मौसम अक्टूबर के पहले सप्ताह तक रहने के आसार हैं। शुक्रवार को रायपुर, ​​जशपर, मुंगेली और दंतेवाड़ा में अच्छी बारिश हुई। बलरामपुर में 4 इंच से ज्यादा पानी गिर गया। मौसम वैज्ञानिक पी चंद्र ने बताया कि अभी कुछ दिनों तक बारिश का दौर जारी रहेगा। बीते 24 घंटे कैसा रहा मौसम प्रदेश में गर्मी और बारिश का मौसम रहा। रायपुर में दोपहर को बारिश हुई, जिससे तापमान में गिरावट आई बलरामपुर के कुसमी में शुक्रवार को 4 इंच से ज्यादा पानी गिर गया। बीजापुर, बस्तर, कटे कल्याण बस्तानार में भी बारिश हुई।